News in Brief, 3 March: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।
मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update
भोपाल में आज से 42वीं नेशनल रोइंग चैंपियनशिप
भोपाल के बड़े तालाब स्थित वाटर स्पोर्ट्स अकादमी में 3 से 7 मार्च तक 42वीं नेशनल रोइंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में 25 राज्यों से 500 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। चैंपियनशिप का शुभारंभ आज शाम 4 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। इस अवसर पर मध्यप्रदेश वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ी रोइंग, कयाकिंग-केनोइंग, सेलिंग और स्लालम खेलों की विशेष प्रस्तुति देंगे, जिससे खेल प्रेमियों को जल क्रीड़ा का रोमांचक नजारा देखने को मिलेगा।
भोपाल में आज बादल रहेंगे; ग्वालियर-चंबल में तेज धूप खिलेगी
मध्यप्रदेश में सोमवार से मौसम बदलेगा। भोपाल में बादल छाए रहेंगे, जबकि ग्वालियर-चंबल में तेज धूप खिली रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार, पहले सप्ताह में बादल और बूंदाबांदी वाला मौसम रहेगा, लेकिन चौथे सप्ताह से हीट वेव, यानी लू चलेगी। इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, सागर और रीवा संभाग में 3 से 4 दिन लू चल सकती है। 20 मार्च के बाद कुछ जिलों में हल्की बारिश होने के आसार भी हैं। बता दें कि मध्यप्रदेश में मार्च महीने में तेज गर्मी, लू, बादल और हल्की बारिश वाला मौसम रहता है। अबकी बार भी ऐसा ही मौसम है।
यूनिक किसान आइडी बनाने में मध्यप्रदेश अव्वल
यूनिक किसान आइडी बनाने में मध्यप्रदेश सबसे आगे है। राज्य ने लक्ष्य के विरुद्ध 56 लाख से ज्यादा किसानों की यूनिक आइडी जनरेट की हैं। यह किसानों का एक तरह से डेटा बैंक है। सरकार आइडी के जरिए किसानों को योजनाओं का लाभ आसान तरीके से दे सकेगी। किसानों को हर योजना के लिए अलग-अलग दस्तावेज व जानकारी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
जनजातीय लोकनृत्य कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में इतिहास रचा गया। 24 घंटे लगातार जनजातीय लोकनृत्य करने पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन में बुरहानपुर का नाम दर्ज हुआ। लंदन से आई टीम ने प्रमाण-पत्र दिया। निमाड़ का प्रसिद्ध फाग, भगोरिया और गणगौर नृत्य कर यह रिकॉर्ड बनाया गया। लोक कलाकार के प्रमुख मुकेश दरबार और उनकी टीम ने शनिवार दोपहर 2:57 बजे से गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम में नृत्य शुरू किया जो 24 घंटे जारी रहा। 11 कलाकारों ने मंच पर प्रस्तुति दी।
विद्या भारती के 36 लाख विद्यार्थियों को दी जाएगी एआइ आधारित शिक्षा
विद्या भारती के 36 लाख विद्यार्थी गुरू-शिष्य परंपरा आधारित शिक्षा के बीच अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी आधुनिक तकनीक पर आधारित शिक्षा अर्जित करेंगे। विद्या भारती अखिल भारतीय शैक्षणिक संस्था दिल्ली इसके लिए सोमवार से भोपाल के केरवा बांध स्थित शारदा विहार परिसर में 5 दिवसीय अखिल भारतीय पूर्णकालिक कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग शुरू क रहा है। जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत मंगलवार को सहभागी बनेंगे। सरकार्यवाह दत्तात्रेय हासबाले, वरिष्ठ सदस्य सुरेश सोनी समेत कई पदाधिकारी भी शामिल होंगे।
पीएम आवास योजना में 31 मार्च तक जुड़वा सकते हैं नाम
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के द्वितीय चरण के लिए सर्वे प्रारंभ हो गया है। इसमें पात्र परिवारों के नाम 31 मार्च तक स्थाई प्रतीक्षा सूची में जोड़ने की कार्रवाई की जा रही है। योजना का सर्वे जिले में ग्राम पंचायत में नियुक्त किए गए सर्वेयर सचिव, रोजगार सहायक द्वारा किया जाएगा। सर्वे कार्य आवास प्लस एप 2024 से किया जाएगा। इसमें हितग्राही स्वयं के मोबाइल से भी आवेदन कर सकेंगे। सर्वे 31 मार्च तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
31 मार्च तक चलेगा निरोगी काया अभियान
एमपी में असंचारी रोगों यानी नॉन कम्यूनिकेबल डिजीज (एनसीडी) की स्क्रीनिंग के लिए निरोगी काया अभियान की शुरुआत की गई। इस 31 मार्च तक चलने वाले अभियान में 30 साल से अधिक आयु के लोगों की मधुमेह, उच्च रक्तचाप व नॉन अल्कोहलिक फैटी लीवर डिजीज स्क्रीनिंग की जाएगी। पीड़ित पाए जाने पर निशुल्क उपचार दिया जाएगा। अभियान के तहत स्क्रीनिंग के लिए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक पर जांच शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जांच और उपचार की रिपोर्ट एनसीडी पोर्टल में दर्ज कि जा रहा है।
समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी पंजीयन 31 मार्च तक
समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसान पंजीयन 31 मार्च तक किए जाएंगे। किसान स्वयं के मोबाईल से एमपी किसान ऐप के माध्यम से घर बैठे पंजीयन कर सकते हैं। किसानों को पंजीयन केन्द्रों में लाईन लगाकर पंजीयन कराने की समस्या से मुक्ति मिलेगी। पंजीयन की नि:शुल्क व्यवस्था ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर, तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र और एमपी किसान ऐप पर भी की गई है।