Logo

News in Brief, 1 April: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं। 

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update

छिंदवाड़ा IG सचिन अतुलकर को जबलपुर की कमान 
जबलपुर आईजी अनिल सिंह कुशवाह (IPS) सोमवार 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत्ति हो गए। उनकी जगह छिंदवाड़ा आईजी सचिन अतुलकर को जबलपुर रेंज का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। गृह विभाग के उप सचिव इच्छित गढ़पाले ने मंगलवार को उनकी नियुक्ति संबंधी आदेश जारी किया है। 

स्कूलों में आज से नया सत्र 
मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में आज 1 अप्रैल से नया शिक्षण सत्र शुरू हो गया। अधिक से अधिक से बच्चों को शिक्षा से जोड़ने स्कूल चलें अभियान शुरू किया गया है। 4 अप्रैल तक इस अभियान के तहत कलेक्टर-एसपी से लेकर सभी अधिकारी स्कूलों में जाकर बच्चों की क्लास लेंगे। विद्यार्थियों के नामांकन पर विशेष जोर  दिया जाएगा।  

उज्जैन विक्रम व्यापार मेला 9 अप्रैल तक 
उज्जैन में विक्रम व्यापार मेले की अवधि 30 मार्च से बढ़ाकर 9 अप्रैल तक कर दी गई है। वाहन खरीदी पर टैक्स में छूट भी मिलती रहेगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर परिवहन सचिव मनीष सिंह ने इसके आदेश जारी किए हैं। राज्य सरकार द्वारा परिवहन विभाग की अधिसूचना दिनांक 14 जनवरी, 2025 के माध्यम से ऐसे सभी गैर-परिवहन यानों (मोटर साइकिल, मोटर कार, निजी उपयोग के लिये ओमनी बस) तथा हल्के परिवहन यानों के वर्ष 2024-25 में उज्जैन विक्रम व्यापार मेला की मेला अवधि के दौरान विक्रय पर उनके देय जीवनकाल मोटरयान कर की दर में 50 प्रतिशत की छूट मेला अवधि 30 मार्च 2025 तक प्रदान की गई थी।

रजिस्ट्री 1 अप्रैल से महंगी होगी
मध्यप्रदेश के सभी जिलों में 1 अप्रैल से प्रॉपर्टी गाइडलाइन और उसकी रजिस्ट्री महंगी हो गई। इंदौर में जमीन के रेट औसतन 30 प्रतिशत और भोपाल में 14 फीसदी तक बढ़ा दिए गए हैं। आवासीय आरसीसी निर्माण तथा सभी क्षेत्रों में आरबीसी, टिन शेड, कच्चा कवेलू वाले भवनों के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रचलित निर्माण दरें ही जारी रखने का फैसला लिया गया है।  

संपदा 2.0 पर होगी ई-रजिस्ट्री
मध्य प्रदेश में 1 अप्रैल से ई-रजिस्ट्री पोर्टल संपदा 1.0 बंद कर दिया गया है। संपत्तियों की रजिस्ट्री और दस्तावेज पंजीयन अब संपदा 2.0 पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। अप्रैल 2024 में संपदा 2.0 का परीक्षण चार जिलों में शुरू हुआ था। 10 अक्टूबर 2024 से प्रदेशभर में लागू किया गया, लेकिन अब तक दोनों पोर्टल चल रहे थे। संपदा 2.0 पोर्टल पर फरवरी तक 2,19,878 दस्तावेजों का पंजीयन और 1,10,524 ई-स्टॉम्प जारी किए जा चुके हैं। 

सेना भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 10 अप्रैल तक
भोपाल, बैतूल, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, हरदा, राजगढ़, रायसेन, सीहोर, विदिशा, गुना, अशोकनगर, पना, दमोह, नरसिंहपुर और पांढुर्णा के उम्मीदवारों के लिए सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रकिया 10 अप्रैल 2025 तक जारी रहेगी। आवेदन अग्नि वीर (पुरुष) की जनरल, तकनीकी, क्लर्क एवं अग्नि वीर ट्रेड्समैन 8वीं पास, ट्रेड्समैन, 10वीं पास, अग्नि वीर महिला (सेना पुलिस), नर्सिंग असिस्टेंट, नर्सिंग असिस्टेंट वेट, सिपाही फार्मा, हवलदार केटरिंग जेसीओ, हवलदार सर्वेयर ऑटोमेटेड कार्टोग्राफर के पदों के लिए जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें: कमर्शियल सिलेंडर सस्ता: टोल-बिजली और प्रॉपर्टी रेट बढ़े 1 अप्रैल से ढीली होगी आम आदमी की जेब

फूड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन 27 तक 
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) फूड सेफ्टी ऑफिसर की भर्ती के लिए आवेदन 28 मार्च से 27 अप्रैल तक जमा होंगे। यह परीक्षा 120 पदों के लिए आयोजित की जा रही है। एग्जाम स्कीम चयन प्रक्रिया 500 नंबर की होगी। इसमें 450 अंक की परीक्षा होगी और 50 अंक का इंटरव्यू होगा। 450 अंक को दो खंड में बांटा गया है। खंड-अ में 150 अंक के 50 प्रश्न सामान्य अध्ययन से पूछे जाएंगे। खंड-ब में 300 अंक के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, लेकिन इसका प्रश्नपत्र सिर्फ इंग्लिश होगा। तीन घंटे में कुल 150 प्रश्नपत्र हल करने होंगे। 

इंदौर एयरपोर्ट से नई फ्लाइट 
एयरपोर्ट पर समर शेड्यूल शुरू हो गया। इंदौर से जेवर (उत्तरप्रदेश) और गोंदिया (महाराष्ट्र) के लिए नई फ्लाइट मिमी है। दिल्ली, पुणे और गोवा रूट पर भी एक-एक अतिरिक्त फ्लाइट शुरू की गई है।  

डायल-112 पर मिलेंगी इमरजेंसी सेवाएं 
मध्य प्रदेश में फर्स्ट रिस्पॉन्स व्हीकल (एफआरवी) की पहचान डायल-100 की जगह डायल-112 से होगी। इसे नेशनल इमरजेंसी नंबर-112 से जोड़ा गया है। ताकि, लोग कन्फ्यूज न हों। इमरजेंसी के लिए अलग-अलग नंबर याद न रखने पड़ें। उत्तर प्रदेश और दिल्ली में पहले से यह व्यवस्था लागू है। डायल 100-नंबर पर आने वाले कॉल भी डायल-112 के कंट्रोल रूम में लैंड होंगे। और जरूरत के हिसाब से मेडिकल इमरजेंसी या फायर ब्रिगेड जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। 

शिक्षक‎ भर्ती परीक्षा 15 अप्रैल से
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ‎(ईएसबी) ने माध्यमिक और‎ प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा‎ 2025 की तारीख में बदलाव किया‎ है। पहले यह परीक्षा 20 मार्च‎ से शुरू होने वाली थी, ‎लेकिन अब परीक्षा 15 अप्रैल से ‎शुरू होगी। माध्यमिक‎ शिक्षक (विषय-खेल, संगीत-गायन ‎वादन), प्राथमिक शिक्षक (खेल,‎ संगीत-गायन वादन और नृत्य) के ‎पदों के लिए परीक्षा होगी। दोनों विभाग में 10 हजार 758‎ पदों पर शिक्षकों की भर्ती की‎ जाएगी।