News in Brief, 14 December: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update 

जबलपुर में बिल्डर के यहां GST का छापा 
जबलपुर में सेंट्रल GST ने बड़ी कार्रवाई की है। गाला डेवलपर्स के ठिकानों पर छापेमारी कर जरूरी दस्तावेज जब्त किए गए हैं। बिल्डर के खिलाफ 4 करोड़ की जीएसटी चोरी का मामला सामने आया है। बताया गया कि गाला डेवलपर्स बिना GST रजिस्ट्रेशन के कारोबार कर रहा था।

60 लाख स्टूडेंट को मिलेगी स्कॉलरशिप 
मऊगंज में मुख्‍यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव 60 लाख स्टूडेंट के बैंकखातों में 332 करोड़ रुपए ट्रांसफर करेंगे। यह राशि समेकित छात्रवृत्ति योजना की है। स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति कल्याण, जनजातीय कल्याण, विमुक्त घुमक्कड़ और अर्द्ध घुमक्कड़, पिछड़ा वर्ग कल्याण और सामाजिक न्याय विभाग की 20 छात्रवृति शामिल हैं। 

MP नर्सिंग फर्जीवाड़े पर बड़ा एक्शन
मध्य प्रदेश के बहुचर्चित नर्सिंग फर्जीवाड़े में बड़ा एक्शन हुआ है। हाईकोर्ट ने नर्सिंग काउंसिल के चेयरमैन डॉ. जितेन शुक्ला और रजिस्ट्रार अनीता चांद को पद से हटाने का आदेश दिया है। लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल बघेल की याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस संजय द्विवेदी और जस्टिस अचल पालीवाल की विशेष पीठ ने कहा, जिनके कार्यकाल में गड़बड़ी हुई, वह इस पद पर रहने के योग्य नहीं हैं।  

CM करेंगे सरसी आइलैंड रिसोर्ट का लोकार्पण 
मुख्यमंत्री मोहन यादव शहडोल, मऊगंज और दिल्ली दौरे पर रहेंगे। सुबह 11 बजे वह शहडोल जिले के ब्यौहारी विधानसभा में आमसभा करेंगे। इस दौरान सरसी आइलैंड रिसोर्ट का लोकार्पण कर करीब 350 करोड़ की सौगात देंगे। 1 बजे मऊगंज में सीतापुर-हनुमना सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 5 बजे दिल्ली पहुंचेंगे। रात 9 बजे वहां से भोपाल लौटेंगे।

यह भी पढ़ें: भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें

MP में बढ़ी ठंड, 18 जिलों में शीतलहर 
मध्य प्रदेश में ठंड से हालत खराब होते जा रही है। एमपी के 18 जिलों में शीतलहर का असर है। मौसम विभाग के मुताबिक, 16 दिसम्बर तक सर्द हवाओं का दौर रहेगा। धार, नीमच, मंदसौर, शाजापुर, सागर, सिवनी, शहडोल, राजगढ़, जबलपुर, कटनी, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में सर्द हवा चलेंगी। रायसेन, विदिशा, सीहोर, नरसिंहपुर में कोल्ड डे की स्थिति रहेगी।