News in Brief, 22 December: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update  

CM मोहन यादव टीकमगढ़ दौरे पर 
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को टीकमगढ़ बैरवार में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 3.30 बजे सीएम बैरवार गांव में जनसभा कर सौगात देंगे। इस दौरान लोगों से 25 दिसंबर को केन बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास समारोह में शामिल होने की अपील करेंगे। शाम 5 बजे वह दिल्ली रवाना होंगे। 

यूनियन कार्बाइड के कचरे को लेकर विरोध 
भोपाल गैस त्रासदी के जहरीले कचरे को लेकर सियासी बवाल शुरू हो गया है। पीथमपुर में आयोजित विरोध प्रदर्शन में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी शामिल होंगे। सरकार भोपाल यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के जहरीले कचरे का निष्पादन पीथमपुर में कराना चाहती है।

ड्रोन केंद्रित सूचना पोर्टल लॉन्च करेंगे CM 
मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार को ड्रोन केंद्रित सूचना पोर्टल लॉन्च करेंगे। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में इसका औपचारिक शुभारंभ होगा। इस दौरान प्रशासन और नागरिक सेवाओं में ड्रोन तकनीक के बढ़ते उपयोग और एमपी को ड्रोन हब बनाने पर विचार विमर्श किया जाएगा।  

26 को पचमढ़ी में होगी कैबिनेट बैठक 
मोहन कैबिनेट की अगली बैठक 26 दिसंबर को पचमढ़ी में होगी। मोहन सरकार के मंत्री सतपुड़ा की वादियों में बैठकर महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगाएंगे। पचमढ़ी में पहले भी कैबिनेट बैठकें होती रही हैं। बैठक के साथ चिंतन शिविर भी होगा।