भोपाल (संजीव सक्सेना)। भोपाल सहित प्रदेशभर में अभी मौसम का मिजाज मिलाजुला बना हुआ है। लेकिन दो दिन बाद राजधानी भोपाल सहित कुछ जिलों में मौसम फिर बदल सकता है। बुधवार को मौसम साफ होते ही दिन का पारा फिर 2 डिग्री बढ़कर 34 डिग्री के करीब पहुंच गया, जिससे गर्मी और उमस महसूस की गई। बादलों के मामूली असर से रात का पारा भी आधा डिग्री बढ़कर 23 डिग्री रहा, जो नॉर्मल से 4 डिग्री अधिक है। 

अक्टूबर में बुधवार तक 16 दिन में कुल 7 दिन अधिकतम पारा 34 डिग्री के करीब या अधिक रहा है। इस बीच 9 दिन बादल, बौछारों के बीच गर्मी और उमस से राहत के पारा 30 से 32 डिग्री के आसपास रहा है। मौसम केंद्र के अनुसार गुरुवार तक राजधानी सहित कुछ जिलों में बादल, बौछारों के साथ ही कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक सकुर्लेशन है, जिससे कुछ नमी आ रही है। इससे शनिवार से रविवार के बीच भोपाल सहित कुछ जिलों में मौसम में बदलाव की उम्मीद है।

कब रहा 34 डिग्री या अधिक पारा

दिनांक अधिकतम पारा
1 अक्टूबर   34.2 डिग्री से.
2 अक्टूबर   35.2 डिग्री से.
3 अक्टूबर   35.5 डिग्री से.
4 अक्टूबर   33.7 डिग्री से.
5 अक्टूबर   33.6 डिग्री से.
6 अक्टूबर   34.0 डिग्री से.
9 अक्टूबर   34.4 डिग्री से.

अभी यहां है सिस्टम
मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार अभी उत्तरी बांग्लादेश एवं उससे लगे उप हिमालयी पश्चिमी बंगाल के ऊपर एक साइक्लोनिक सकुर्लेशन बना हुआ है। वहीं, पूर्वी असम और आसपास भी एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इससे कुछ नमी मिलेगी, जिससे गुरुवार तक कुछ बौछारें पड़ सकती हैं।

गुरुवार को यहां बादल, बौछारों की उम्मीद
भोपाल, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा, हरदा आदि जिलों में कुछ स्थानों पर बादल, गरज चमक की स्थिति बन सकती है। गुरुवार सुबह तक नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास आदि जिलों में कहीं कहीं बादल, बौछारें पड़ सकती हैं।