MPPSC Protest: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की भर्ती प्रक्रिया को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन लगातार चौथे दिन भी जारी है। बुधवार से शुरू हुआ यह आंदोलन लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अब तक बड़ी संख्या में उम्मीदवार धरना स्थल पर आ रहे हैं। इंदौर के साथ-साथ आसपास के शहरों से भी अभ्यर्थी धरना स्थल पर पहुंच रहे हैं। 

अनशन पर बैठा छात्र बेहोश
बता दें, आंदोलन के चौथे दिन अरविंद सिंह भदौरिया, जो पिछले गुरुवार से आमरण अनशन पर बैठे थे, अचानक बेहोश हो गए। उनकी हालत बिगड़ते देख आसपास मौजूद अभ्यर्थियों और यूनियन के पदाधिकारियों ने उन्हें संभाला। इसके अलावा राधे जाट भी इस अनशन में शामिल हैं। 

प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन की तैयारी
इस बीच, युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र सिंह भी अभ्यर्थियों के बीच पहुंचे। उन्होंने इस आंदोलन को समर्थन दिया और ऐलान किया कि युवक कांग्रेस आज पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री के पुतले का दहन करेगी, ताकि सरकार पर दबाव डाला जा सके। 

प्रदर्शन के बीच पढ़ाई जारी
नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन द्वारा आयोजित इस प्रदर्शन में शनिवार से धरना स्थल पर कोचिंग क्लास और लाइब्रेरी की व्यवस्था भी की गई है। यहां आने वाले छात्रों को पढ़ाई की सुविधा दी जा रही है ताकि आंदोलन के दौरान उनकी पढ़ाई में कोई विघ्न न आए। इस पहल से यह संदेश दिया जा रहा है कि शिक्षा और अधिकारों के लिए संघर्ष साथ-साथ चल सकता है।

यह भी पढ़ें-  MPPSC के खिलाफ सड़क पर उतरे हजारों अभ्यर्थी, अनशन पर बैठी छात्रा की तबीयत बिगड़ी 

20 हजार युवा एकजुट होने की उम्मीद
नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के राष्ट्रीय कमेटी सदस्य राधे जाट ने कहा कि आंदोलन में थोड़ी कठिनाई आ रही है, लेकिन वे प्रदेश के युवाओं से अनुरोध करते हैं कि वे अपने जोश को बनाए रखें और जल्द से जल्द धरना स्थल पर पहुंचें। उनका अनुमान है कि आज शनिवार को लगभग 20 हजार युवा इस प्रदर्शन में शामिल हो सकते हैं। राधे जाट का कहना है कि 55 जिलों से युवा अब इस आंदोलन में शामिल हो रहे है।