Narsinghpur hit and run case: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में हिट एंड रन का केस सामने आया है। गाडरवारा-तेंदूखेड़ा रोड स्थित हीरापुर के पास रेत लोड डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद एक किलोमीटर तक घसीटते ले गया। हादसे में मृतक के दोनों पैर कट गए। घटना से आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया। 

नरसिंहपुर में शनिवार शाम हुए इस हादसे में हीरापुर निवासी बच्चन सिंह राजपूत (48) की मौत हुई है। इससे गुस्साए लोगों ने रविवार सुबह चक्काजाम शुरू कर दिया। विरोध प्रदर्शन में हीरापुर, भामा सहित आसपास के गांवों से लोग शामिल हुए।  

बाइक सवार बच्चन सिंह की मौत 
पुलिस के मुताबिक, टक्कर के बाद बाइक डंपर (एमपी 15 एचए 2808) के आगे फंस गई थी। लिहाजा, हादसे के बाद बाइक सवार करीब एक किमी तक घसिटता गया। ग्रामीणों ने बच्चन सिंह को लेकर तत्काल गाडरवारा अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।  

पुलिस ने जब्त किया डंपर
हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी।   

यह भी पढ़ें: स्कॉर्पियो ने स्कूटी को मारी टक्कर, 15 फीट उछलकर जमीन पर गिरा मासूम, दर्दनाक मौत

ओवरलोड वाहनों पर नहीं होती कार्रवाई 
ग्रामीणों ने बताया कि गाडरवारा-तेंदूखेड़ा रोड पर क्षमता से अधिक भार लेकर वाहन दौड़ते हैं। इससे आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। ओवरलोड वाहनों पर प्रशासन कार्रवाई नहीं करता। लोग परेशान हैं।