Indian Railways News: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के समीप राऊ-महू रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का काम चल रहा है। रेलवे ने इसके लिए 16 से 31 मई 2024 तक डॉ. आंबेडकर नगर से चलने वाली कई ट्रेनें निरस्त कर दी हैं। कुछ ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट/ऑर्जिनेट होंगी। यानी कुछ हिस्से में संचालित होंगी। राऊ-महू रूट पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में पैसेंजर आवाजाही करते हैं, ट्रेनें कैंसिल होने से उनकी परेशानी बढ़ जाएगी।  

यह ट्रेनें 16 से 31 मई 2024 तक निरस्त 

09198 डॉ. आंबेडकर नगर-इंदौर पैसेंजर
09197 इंदौर-डॉ. आंबेडकर नगर पैसेंजर
09542  इंदौर-डॉ. आंबेडकर नगर डेमू
09541 डॉ. आंबेडकर नगर-इंदौर डेमू
09560 इंदौर-डॉ. आंबेडकर नगर डेमू
09559 डॉ. आंबेडकर नगर-इंदौर डेमू

इंदौर स्टेशन से शॉर्ट टर्मिनेट/अर्जिनेट होंगी यह ट्रेनें

15 से 30 मई तक मां वैष्णोदेवी कटड़ा-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस
16 से 31 मई डॉ. आंबेडकर नगर-वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस
16 से 31 मई भोपाल-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस
16 से 31 मई डॉ. आंबेडकर नगर-भोपाल एक्सप्रेस
29 और 26 मई कामाख्या-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस
16, 23 और 30 मई डॉ. आंबेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस
14 , 21 और 28 मई यशवंतपुर-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस
19 और 26 मई डॉ. आंबेडकर नगर-यशवंतपुर एक्सप्रेस
16 से 31 मई रतलाम-डॉ. आंबेडकर नगर डेमू स्पेशल
16 से 31 मई डॉ. आंबेडकर नगर-रतलाम डेमू स्पेशल
16 से 31 मई रतलाम-डॉ. आंबेडकर नगर डेमू स्पेशल
16 से 31 मई डॉ. आंबेडकर नगर-रतलाम डेमू स्पेशल
16 से 31 मई रतलाम-डॉ. आंबेडकर नगर डेमू स्पेशल
16 से 31 मई डॉ. आंबेडकर नगर-रतलाम डेमू स्पेशल
16 से 31 मई डॉ. आंबेडकर नगर-रतलाम डेमू स्पेशल
16 से 31 मई रतलाम-डॉ. आंबेडकर नगर डेमू स्पेशल
15, 22 और 29 मई नागपुर-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस
21 और 28 मई 12923 डॉ. आंबेडकर नगर-नागपुर एक्सप्रेस

यह ट्रेनें भी होंगी शॉर्ट टर्मिनेट/ऑर्जिनेट 

  • 14116 प्रयागराज-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस 15 से 30 मई तक लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और लक्ष्मीबाई नगर से डॉ. आंबेडकर नगर के बीच निरस्त रहेगी।
  • 14115 डॉ. आंबेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस 16 से 31 मई तक लक्ष्मीबाई नगर से चलेगी और डॉ. आंबेडकर नगर से लक्ष्मीबाई नगर के बीच निरस्त रहेगी।
  • 18234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस 15 से 30 मई तक उज्जैन स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और उज्जैन से इंदौर के बीच निरस्त रहेगी।
  • 18233 इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस 16 से 31 मई तक उज्जैन स्टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी और इंदौर से उज्जैन के बीच निरस्त रहेगी।
  • 11703 रीवा-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस 16, 19, 21, 23, 26, 28 और 30 मई को उज्जैन स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और उज्जैन से डॉ. आंबेडकर नगर के बीच निरस्त रहेगी।
  • 11704 डॉ. आंबेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस 17, 20, 22, 24, 27, 29 और 31 मई को उज्जैन स्टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी और डॉ. आंबेडकर नगर से उज्जैन के बीच निरस्त रहेगी।
  • 09343 डॉ. आंबेडकर नगर-पटना स्पेशल 16, 23 और 30 मई को लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी और डॉ. आंबेडकर नगर से लक्ष्मीबाई नगर तक निरस्त रहेगी।
  • 09344 पटना-डॉ. आंबेडकर नगर स्पेशल 17 और 24 मई को लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और लक्ष्मीबाई नगर से डॉ. आंबेडकर नगर के बीच निरस्त रहेगी।