Rewa To Bhopal Lucknow Flights : मध्य प्रदेश के रीवा एयरपोर्ट से अब भोपाल, चित्रकूट, खजुराहो और लखनऊ की हवाई यात्रा शुरू कर सकेंगे। खजुराहो और भोपाल के लिए डायरेक्ट फ्लाइट उपलब्ध है। जबकि, लखनऊ और चित्रकूट की फ्लाइट खजुराहो होकर जाएंगी। मंगलवार (26 नवंबर) को भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट (Raja Bhoj airport) से रीवा के लिए पहली फ्लाइट रवाना हुई। पहले दिन इसमें 11 यात्रियों ने सफर किया। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने इसे हरी झंडी दिखाया।   

रीवा से भोपाल और खजुराहो के बीच नियमित उड़ान सेवा फ्लाई बिग कंपनी ने शुरू की है। फ्लाई बिग का 19 सीटर एस 9-515 विमान रीवा से रोजाना उड़ान भरेगा। फ्लाई ओला की 6 सीटर एयर टैक्सी भी रीवा से नियमित उड़ानें भर रही है। यानी रीवा से भोपाल के लिए प्रतिदिन 25 लोग हवाई यात्रा कर सकते हैं। 

रीवा-भोपाल फ्लाइट का शेड्यूल
फ्लाई बिग कंपनी का यह फ्लाइट रीवा से खजुराहो, चित्रकूट और लखनऊ के बीच संचालित होगा। जारी शेड्यूल के मुताबिक, एस 9-515 विमान सुबह 8 बजे भोपाल से उड़ाने भरेगा और सुबह 10:05 रीवा एयरपोर्ट में लैंड करेगा। 

  • सुबह 10:30 बजे रीवा से उड़ान भरकर सुबह 11:25 बजे खजुराहो एयरपोर्ट में लैंड करेगा। 
  • दोपहर 11:50 बजे खजुराहो से उड़ान भरकर 12:35 बजे चित्रकूट पहुंचेगे। 
  • दोपहर 1 बजे चित्रकूट से उड़कर भरकर 2:05 बजे लखनऊ पहुंचेगा। 
  • लखनऊ से सुबह 8:30 बजे उड़ान भरेगा सुबह 9:25 बजे चित्रकूट पहुंचेगा। 
  • चित्रकूट से 9:30 बजे उड़ान भरकर सुबह 10:35 बजे खजुराहो पहुंचेगा। 
  • खजुराहो से सुबह 11 बजे उड़ान भरकर 11:55 बजे रीवा पहुंचेगा। 
  • रीवा से दोपहर 12 बजे उड़ान भरकर फ्लाइट 2:25 बजे भोपाल पहुंचेगा।  

भोपाल-रीवा फ्लाइट का किराया
फ्लाईविग कंपनी की वेबसाइट में भोपाल-रीवा फ्लाइट का किराया 2098 रुपए से 5000 रुपए के बीच दिखा रहा है। दिसंबर की कुछ डेट पर यह किराया 1048 रुपए भी शो कर रहा है। रीवा एयरपोर्ट के उद्धाटन के दौरान सीएम मोहन यादव ने 999 रुपए में हवाई यात्रा कराने की घोषणा की थी। हालांकि, मंगलवार को कुछ यात्री इस बात को लेकर नाराजगी जताई कि उन्हें फ्लाइट का टिकट उन्हें 999 रुपए में नहीं मिला।