Rewa Regional Industry Conclave: मध्य प्रदेश की 5वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आज बुधवार को रीवा में है। इसमें डालमिया, अडानी, बिड़ला और बालाजी ग्रुप सहित 4 हजार औद्योगिक घराने शामिल हो रहे हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव उद्योगपतियों से संवाद कर विंध्य में औद्योगिक विकास की संभावनाओं और एमपी की निवेश प्रोत्साहन नीति से अवगत कराएंगे। निवेशकों से वह वन टू वन चर्चा भी करेंगे।

अतिथियों के लिए बने बघेली व्यंजन 
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में अतिथियों के लिए बघेली व्यंजन बनवाए गए हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित सभी मंत्री, अधिकारी और उद्योगपति यहां रसाज, बग्जा, मिलेट्स से बनी खीर सहित अन्य बघेली व्यंजनों का तुत्फ उठाएंगे।   

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रीजनल इंडस्ट्री कांन्क्लेव का शुभारंभ करते हुए कहा, मध्य प्रदेश में अब तक 2.45 लाख करोड़ का निवेश और 3 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार के अवसर मिले। सीएम ने कहा, हमारी सरकार में एमपी को औद्योगिक निवेश और युवाओं को अवसर मिले हैं। हर युवा को काम मिले, इसके लिए हर सेक्टर में समान रूप से काम किया जा रहा है। आईटी सेक्टर हो या एमएसएमई उद्योग, हैवी इंडस्ट्री से लेकर फूड इंडस्ट्री तक हर क्षेत्र में रोजगार निवेश के अभियान में हम लगे हैं।

 

4 हज़ार निवेशकों ने कराए पंजीयन 
डिप्टी सीएम ने बताया कि प्रदेश में ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस, सिंगल विंडो क्लीयरेंस और औद्योगिक सहयोगी पहलों से निवेशकों को अनुकूल महौल मिल रहा है। यही कारण है कि कॉन्क्लेव के लिए 4,000 से अधिक निवेशकों ने पंजीयन कराया है। 

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव: रीवा में जुटे 4000 उद्योगपति, CM मोहन यादव करेंगे शुभारंभ।

डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला ने बताई संभावनाएं 

  • डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने मंगलवार शाम रीवा के कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम पहुंचकर कॉन्क्लेव की तैयारियों का जायजा लिया। अधिकारियों संग बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। कहा, रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव विंध्य के औद्योगिक विकास को गति देगी। यहां निवेश के लिए कई बड़े उद्योगपतियों ने रुचि दिखाई है। 
  • विंध्य में सुंदर जल प्रपात, धार्मिक स्थल, टाइगर रिजर्व और आकर्षक प्राकृतिक स्थल हैं। रेल मार्ग, फोरलेन सड़कों और अब हवाई सेवा के जरिए देश प्रदेश के बड़े शहरों से सीधी कनेक्टविटी है। कृषि आधारित उद्योगों और नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में भी काफी संभावनाएं हैं। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से इन संभावनाओं को मूर्त रूप मिलेगा।
  • राजेंद्र शुक्ल ने कहा, विन्ध्य में उद्योगों के लिए 9,000 हेक्टेयर भूमि बैंक उपलब्ध है। रीवा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में आईटी, पर्यटन, माइनिंग, एमएसएमई, कुटीर उद्योग और कृषि के क्षेत्र पर ज्यादा फोकस है। कहा, यह कॉन्क्लेव विन्ध्य क्षेत्र के विकास में एक नया अध्याय लिखेगी।

व्यवस्थाओं का लिया जायजा 
डिप्टी सीएम  ने सुरक्षा व्यवस्था, मीडिया व्यवस्था, उद्योगपतियों से संवाद की व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। प्रबंध संचालक एमपीआईडीसी चन्द्रमौलि शुक्ला, कमिश्नर बीएस जामोद, आईजी एमएस सिकरवार, कलेक्टर प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।