Satna Airport: मध्य प्रदेश के विंध्य क्षेत्र को दूसरा एयरपोर्ट मिलने जा रहा है। रीवा के बाद सतना एयरपोर्ट भी बनकर तैयार है। जल्द ही सतना एयरपोर्ट से भी यात्री हवाई सफर कर सकेंगे। सरकार ने पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के साप्ताहिक रूट में सतना एयरपोर्ट को भी शामिल किया है। हालांकि, उद्घाटन तक इंतजार करना पड़ेगा। 

सतना विंध्य का प्रमुख औद्योगिक शहर है। सीमेंट कंपिनयों और प्रमुख पर्यटन स्थलों के चलते यहां रोजाना वीवीआईपी दौरे होते हैं। एयरपोर्ट और हवाई सुविधा की मांग लंबे समय से की जा रही थी। सरकार ने पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा शेड्यूल भी जारी कर दिया है। इससे स्थानीय लोगों को भी फायदा होगा। 

PM श्री पर्यटन वायु सेवा का साप्ताहिक शेड्यूल 

दिन  पर्यटन वायु सेवा का तय रूट 
सोमवार भोपाल- जबलपुर - रीवा - सिंगरोली – रीवा- जबलपुर - भोपाल
मंगलवार भोपाल - खजुराहो – रीवा - सिंगरोली – रीवा - खजुराहो - भोपाल
बुधवार भोपाल- जबलपुर - रीवा - सिंगरोली –रीवा - जबलपुर - भोपाल
शुक्रवार भोपाल- जबलपुर - रीवा - सिंगरोली – रीवा - जबलपुर - भोपाल
शनिवार भोपाल - खजुराहो– रीवा - सिंगरोली – रीवा - खजुराहो- भोपाल
रविवार भोपाल - खजुराहो – रीवा - सिंगरोली – रीवा - खजुराहो- भोपाल

टिकट बुकिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर 
सतना एयरपोर्ट से जल्द ही पर्यटक हवाई यात्रा का लुत्फ उठा सकेंगे। जारी शेड्यूल के मुताबिक, यहां से सोमवार और बुधवार दो दिन पर्यटन वायु सेवा शुरू करने की तैयारी है। आफिशियल वेबसाइट www.flyola.in पर जाकर पर्यटक वायु सेवा की बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 18004199006 भी जारी किया गया है।  

पर्यटन स्थलों को मिलेगी पहचान 
पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा मप्र सरकार की प्रमुख योजना है। इसका उद्देश्य देश के पर्यटन स्थलों को बेहतर कनेक्टिविटी देना है। सतना एयरपोर्ट से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को अधिक सुविधाएं मिलेंगी। खजुराहो, चित्रकूट, मैहर मंदिर, सरसी आईलैंड सहित अन्य ऐतिहासिक स्थलों तक पहुंचने में आसानी होगी।

यह भी पढ़ें: अयोध्या और काशी की मुफ्त में करें यात्रा, खान-पान सहित यह सुविधाएं भी मिलेंगी  

समृद्ध होगा रोजगार-व्यवसाय
सतना एयरपोर्ट के आवागमन में सुविधा तो होगी ही। यहां के व्यापार व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलेगा। इससे पर्यटन क्षेत्र में वृद्धि होगी। रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। स्थानी युवा होटल, ट्रांसपोर्ट और गाइड जैसी सेवाओं से जुड़कर आय बढ़ा सकेंगे।