सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी में बुधवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। स्कूली बच्चों को लेकर जा रही बस में देखते ही देखते भीषण आग लग गई। चालक की सतर्कता ने बच्चों की जान बचा ली। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते बस खाक हो गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची तब तक बस खाक हो चुकी थी।  

बच्चों को सुरक्षित देख परिजनों ने ली राहत की सांस 
जानकारी के मुताबिक, एसआईटी पब्लिक स्कूल की बस में दो दर्जन से अधिक बच्चे सवार थे। बस चालक पुलिस लाइन कमर्जी रोड की तरफ अन्य बच्चों को लेने जा रहा था, इसी दौरान बस में आग लग गई। जिसके बाद ड्राइवर की सूझबूझ से बच्चों को सुरक्षित बचाया। हादसे की सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। जहां अपने बच्चों को सुरक्षित पाकर परिजनों ने राहत की सांस ली।

बीच सड़क पर जलती रही बस, हैंडपंप के पानी से बुझाने का प्रयास
बस ड्राइवर के मुताबिक, बस पुलिस लाइन से होते हुए कमर्जी रोड में बच्चों को लेने जा रही थी। पुलिस परेड ग्राउंड के पास बस में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिसके बाद चालक ने पहले बच्चों को बस से उतारा। फिर पास के हैंडपंप से पानी लेकर आग को बुझाने की कोशिश की। लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। बस चालक ने स्कूल संचालक को आग लगने की जानकारी दी। स्कूल संचालक और पुलिस मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते बस बीच सड़क पर जलकर खाक हो गई।