Shivpuri Crime News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में सनसनीखेज हत्या हो गई। जमीन के लिए मामा ने दो लोगों के साथ मिलकर भांजे को पीट-पीटकर मार डाला। बहन अपने भाई से बेटे को छोड़ने की गुहार लगाती रही लेकिन हत्यारे ने बहन की एक नहीं सुनी। मर्डर के बाद तीनों फरार हो गए। महिला की  शिकायत पर पुलिस ने मामा, उसके और भतीजे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। घटना भौंती थाना क्षेत्र के बामौर डामरौन मजरा गांव की है।

जानें पूरा मामला 
जानकारी के मुताबिक, सिल्लापुर निवासी राजू जाटव के मामा के पास उसकी मां तेजा बाई के हिस्से की 3 बीघा जमीन आती है। राजू सोमवार की रात को मां तेजा बाई और दोस्त प्रमोद लोधी के साथ जमीन को लेकर चर्चा करने मामा पहलवान जाटव के घर बामौर डामरौन मजरा गांव गया था। राजू ने मामा पहलवान से जमीन की मांग की तो पहलवान ने राजू को जमीन का हिस्सा देने से मना कर दिया। 

इसे भी पढ़ें:   टीकमगढ़ में बवाल: किसान की मौत के बाद हंगामा, युवक ने लेडी टीआई को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल

जमीन देने से मना करने पर उपजा विवाद 
जमीन देने से मना करने पर दोनों के बीच गाली-गलौज होने लगी। विवाद बढ़ता ही चला गया। पहलवान ने अपने बेटे और भतीजे के साथ मिलकर लाठियों से राजू को पीटना शुरू कर दिया। प्रमोद लोधी ने अपने दोस्त राजू को बचाने की कोशिश की तो तीनों ने मिलकर उस पर भी हमला कर दिया। जैसे-तैसे भागकर राजू के दोस्त ने अपनी जान बचाई। मां तेजा बाई बेटे को छोड़ने की गुहार लगाती रही लेकिन भाई ने अपनी बहन की बात नहीं सुनी और भांजे को जान से मार दिया।

पुलिस ने दर्ज किया केस 
राजू की हत्या करने के बाद तीनों फरार हो गए। बेटे की मौत के बाद रोती-बिलखती मां ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने पहलवान जाटव, उसके बेटे चंदन और भतीजे गब्बर जाटव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द की आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।