भोपाल (मधुरिमा राजपाल):  शहीद भवन में 23 सितंबर से भारतीय नाट्य परंपरा विकास और विधान पर आधारित संस्कृति पर्व-7 का आयोजन किया जा रहा है। दो दिवसीय इस समारोह का आयोजन कला समय संस्कृति, शिक्षा और समाज सेवा समिति तथा मप्र संस्कृति विभाग के सहयोग से किया जा रहा है। समारोह में गायन, वादन, विमर्श तथा नाट्य प्रस्तुतियों का प्रदर्शन किया जायेगा। समारोह के संयोजक भंवरलाल श्रीवास ने बताया कि समारोह के पहले दिन 23 सितंबर को अपरान्ह 3.30 बजे भारतीय नाट्य परंपरा विकास और विधान विषय पर विमर्श होगा। इस सत्र की अध्यक्षता मप्र नाट्य विद्यालय के निदेशक टीकम जोशी करेंगे। सत्र में वरिष्ठ रंगकर्मी विवेक सावरीकर मृदुल, वरिष्ठ रंग संगीतकार उमेश तरकसवार बतौर मुख्य वक्ता शामिल होंगे। इसके बाद सुलेखा भट्ट का शास्त्रीय गायन होगा। संगीत प्रस्तुति के बाद सरोज शर्मा के निर्देशन में नाटक न्यू होप ऑफ इंडिया का मंचन किया जायेगा। इस दौरान कला समय पर केंद्रित प्रदर्शनी लगाई जायेगी। 

पांच साधकों को मिलेगा कला समय सम्मान
समारोह के पहले दिन रंग, कला, साहित्य और संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच साधकों को कला समय सम्मान-2024 से अलंकृत किया जायेगा। समारोह में पं. वासुदेव मिश्र को कला समय राष्ट्र-आराधना सम्मान, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. लता अग्रवाल को कला समय शब्द शिखर सम्मान, वरिष्ठ शास्त्रीय गायिका सुलेखा भट्ट को कला समय संगीत-शिखर सम्मान, वरिष्ठ नाट्य निर्देशिका सरोज शर्मा को कला समय रंग शिखर सम्मान और युवा गायिका भगवती सक्सेना को कला समय युवा संगीत-साधना सम्मान से अलंकृत किया जायेगा।

ये भी पढ़ें:भोपाल में प्रॉपर्टी बाजार ठंडा: 4 दिन बाद खुला रजिस्ट्रार कार्यालय, पितृ पक्ष के पहले दिन हुई 78 ई-रजिस्ट्री

विमर्श, लोकरंग संगीत तथा नाट्य प्रस्तुति
समारोह में 24 सितंबर को वरिष्ठ साहित्यकार लक्ष्मीनारायण पयोधि की पांच बालकाव्य और पांच बालकथा पुस्तकों का लोकार्पण होगा। इस अवसर पर पूर्व प्रधान जिला न्यायाधीश योगेश कुमार गुप्ता, उमेश कुमार गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित होंगे। इसके बाद भारतीय नाट्य परंपरा का शास्त्रीय पक्ष और नाटक के तकनीकी आयामों, परिकल्पना के तात्विक बिंदुओं पर विमर्श होगा। इस सत्र की अध्यक्षता वरिष्ठ नाट्य निर्देशिका स्वास्तिका चक्रवर्ती करेंगी। सत्र में बतौर मुख्य वक्ता नाट्य निर्देशिका सरोज शर्मा तथा वरिष्ठ नाट्य निर्देशक गोपाल दुबे शामिल होंगे। विचार विमर्श अपरान्ह 4 बजे शुरू होगा। इसके बाद निशांत शर्मा का एकल तबला वादन तथा सुरेन्द्र वानखेड़े द्वारा परिकल्पित लोकरंग संगीत की प्रस्तुति होगी।