Logo

Ujjain death to alcohol mixed poison: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में अजीब घटना सामने आई है। शुक्रवार शाम जीजा साले सहित 3 लोगों ने शराब में जहर मिलाकर पी लिया। जहर निगलने से 2 की मौत हो गई, जबकि तीसरे की हालत गंभीर है। घटना का वीडियो सामने आया है। इसमें तीनों लोग जहर मिलाते दिख रहे हैं। 

घटना उज्जैन के चिमनगंज मंडी क्षेत्र की है। शुक्रवार (24 जनवरी) शाम अरुण सूर्यवंशी (20) और रामप्रसाद (22) अपने साले बंटी (21) के साथ शराब भरी गिलास में जहर मिलाकर पी लिया। अरुण और रामप्रसाद की मौत हो गई। जबकि, बंटी का इलाज जारी है। दोनों मृतक साढ़ू हैं। 

जहर मिलाते दिखे तीनों लोग 
घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें तीनों लोग शराब में जहर मिलाते दिख रहे हैं। बंटी जब जहर मिला रहा था, तब किसी ने कहा जहर जमीन पर गिर रहा है। वीडियो के साथ कैप्शन लिखा-मोहब्बत की वजह से यह दिन, देख लो।

यह भी पढ़ें: उज्जैन में भीषण हादसा: तेज रफ्तार कार और ऑटो की टक्कर, पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत, मां-बेटे घायल

लड़की भगा ले गया था अरुण 
अरुण सूर्यवंशी तीन माह पहले पंवासा थाना क्षेत्र से नाबालिग लड़की को भागा ले गया था। इस मामले में उसे जेल भी जाना पड़ा। जेल से छूटते ही काम के सिलिसले में गुजरात चला गया। इस दौरान अरुण की पत्नी तारा उज्जैन में भाई बंटी के पास रहने लगी। वह आगे भी उज्जैन में रहना चाहती थी। शनिवार को अरुण की पेशी थी। इसके लिए वह उज्जैन आया था। 

घटना की वजह
घटना की स्पष्ट वजह अब तक सामने नहीं आ पाई, लेकिन पुलिस पारिवारिक विवाद को इसकी वजह मान रही है। सीएसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि पांड्याखेड़ी ब्रिज के नीचे जहर पीने के बाद बंटी बाइक से घर पहुंचा, लेकिन अरुण और रामप्रसाद कैसे आए, यह अभी जांच का विषय है। 

यह भी पढ़ें: महाकाल लोक के विस्तार के लिए 50 घर जमींदोज; 207 मकान और ढहाए जाएंगे

इंस्टाग्राम रील देख पत्नी ने कियो फोन 
अरुण की पत्नी तारा ने पुलिस को बताया कि घटना की जानकारी उसे पति के इंस्टाग्राम रील्स से मिली है। वीडियो देखते ही अरुण को फोन लगाया और पूछा कहां हो, लेकिन उसने लोकेशन नहीं बताई। 

परिजनों ने बंटी पर लगाया आरोप 
अरुण के परिजनों आरोप है कि नाबालिग से प्यार के चक्कर में उसने आत्महत्या की है। कहा, बंटी ने दोनों को जहर पिला दिया, लेकिन खुद बच निकला। वीडियो में भी बंटी जहर मिली शराब को नीचे फेंकता दिख रहा है।