MP Weather Today: मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदल रहा है। ठंड, कोहरा के साथ बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 23 से 28 दिसंबर के बीच बारिश का अनुमान जताया है। कुछ जिलों में ओले गिरने की भी आशंका है। इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन में सोमवार को सुबह से बादल छाए हुए हैं। 

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया, दिसंबर-जनवरी में अक्सर बारिश होती है। गत वर्ष भी जनवरी के फर्स्ट वीक में बारिश हुई थी। इस बार भी यह संभव है। बादलों के चलते अभी 2 से 3 डिग्री तक तापमान बढ़ जाएग, लेकिन बादल छंटते ही सर्दी बढ़ेगी। मौसम में यह बदलाव वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के चलते आया है। अरब सागर से उत्तर-पश्चिमी हवाएं और बंगाल की खाड़ी से चलने वाली पूर्वी हवाएं नमी ला रही हैं, जिससे बादल, बारिश और कुछ जगह ओलावृष्टि की स्थिति बन रही है। 

MP में अगले 5 दिन ऐसा रहेगा मौसम

दिनांक  बारिश  कोहरा
23 दिसंबर मुरैना, भिंड, विदिशा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल और बुरहानपुर ग्वालियर, मुरैना और भिंड 
24 दिसंबर भिंड, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, विदिशा, सागर, अशोकनगर, गुना, रायसेन, टीकमगढ़, पन्ना, छतरपुर, निवाड़ी, सतना, रीवा, मऊगंज और सीधी  _____________________
25 दिसंबर _____________________ ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना 
26 दिसंबर इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन, श्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, छतरपुर, सागर, दमोह, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, विदिशा, रायसेन, झाबुआ, सीहोर, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, आगर-मालवा, शाजापुर, राजगढ़, खरगोन, मंदसौर, धार, नीमच, रतलाम, बड़वानी, अलीराजपुर _____________________

यह भी पढ़ें: फसलों पर ठंड का कहर: दक्षिणी-पश्चिमी क्षेत्रों में बारिश की संभावना, 26 से बदलेगा मौसम
पचमढ़ी और खजुराहो में सबसे कम तापमान 
मध्य प्रदेश के 14 शहरों में रविवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा। सबसे कम 3.9 डिग्री सेल्सियस टेम्प्रेचर हिल स्टेशन पचमढ़ी में दर्ज किया गया। मैदानी क्षेत्र में सबसे कम 5.6 डिग्री तापमान खजुराहो में रहा। रीवा में 5.8 डिग्री, सतना, टीकमगढ़, मंडला, नौगांव, रायसेन, राजगढ़, उमरिया और दमोह जिले में तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा। ग्वालियर में 7.3 डिग्री, भोपाल में 7.9 डिग्री, जबलपुर में 8.5 डिग्री, इंदौर में 13.9 डिग्री और उज्जैन में 11 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।