MP Weather Update: मध्यप्रदेश से मानसून की विदाई जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, इंदौर, भोपाल और ग्वालियर समेत 28 जिलों से मानसून विदा हो चुका है। 10 अक्टूबर तक अन्य जिलों से भी मानसून की विदाई संभव है। एमपी में पिछले सप्ताहभर से तेज बारिश नहीं हो रही। ऐसे में सूरज के तेवर जारी हैं। दिन में मार्च अप्रैल जैसे गर्मी तपिश पड़ रही है। 

खजुराहो में पिछले तीन दिन से तापमान 36 डिग्री के पार बना हुआ है। शनिवार को यहां 36.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है। जबकि, गुना में 35.6 डिग्री और दमोह जिले में तापमान 35.4 डिग्री रहा।  मौसम विभाग के मुताबिक, तेज ठंड तक तपिश का दौर जारी रहेगा। 

MP के इन जिलों से मानसून विदा
मध्य प्रदेश के ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी और श्योपुर से मानूसन 2 अक्टूबर को विदा हुआ है। जबकि, इंदौर, भोपाल, उज्जैन, नीमच, देवास, रतलाम, मंदसौर, आगर मालवा, सीहोर, शाजापुर, विदिशा, अशोकनगर, गुना, रायसेन, राजगढ़, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खंडवा, खरगोन, नर्मदापुरम, हरदा, दमोह, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना जिले से मानसून 5 अक्टूबर  को विदा हुआ। 

यह भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में 15 अक्टूबर के बाद बदल सकता है मौसम, हरियाणा के लोगों को भी आज सताएगी गर्मी

MP में आज कैसा रहेगा मौसम 

  • मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में 4 अक्टूबर से लो प्रेशर एरिया सक्रिय है। एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी एक्टिव है। इस कारण पूर्वी हिस्से में बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है। शनिवार को मंडला सहित कुछ जिलों में हल्की बौछारें पड़ी हैं। अगले चार-पांच दिन मौसम ऐसा ही बना रहेगा।   
  • पूर्वी हिस्से के सतना, रीवा, सीधी सिंगरौली, मऊगंज, मंडला, डिंडौरी और अनूपपुर जिलों में बूंदाबांदी और गरज-चमक के आसार हैं। अन्य जिलों में रविवार को मौसम साफ रहेगा।