Shushma andhare helicopter crashes: महाराष्ट्र से बड़ी खबर है। यहां महाड में उद्धव गुट वाली शिवसेना की नेता सुषमा अंधारे के लिए आया हेलिकॉप्टर लैंडिंग के वक्त क्रैश हो गया। हादसे में पायलट हेलिकॉप्टर से कूदने में कामयाब रहा और बाल-बाल बच गया। लेकिन दुर्घटना में किराए पर लिया गया सफेद और नीला रोटरी विंगर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जमीन पर गिरने के बाद हेलिकॉप्टर के टुकड़े-टुकड़े हो गए। घटना का वीडियो भी सामने आया है। 

बारामती जा रही थीं सुषमा अंधारे
अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार, 3 मई की सुबह सुषमा अंधारे बारामती की ओर जा रही थीं। इसके लिए एक निजी हेलीकॉप्टर को मंगाया गया था। सुषमा अंधारे हेलिकॉप्टर में चढ़ पातीं, उससे पहले लैंडिंग करने वक्त अचानक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

अंधारे ने घटनाक्रम का लाइव वीडियो रिकॉर्डिंग किया। जिसमें देखा जा सकता है कि हेलिकॉप्टर एक अज्ञात स्थान पर लैंडिंग का प्रयास कर रहा था। तभी अचानक ऐसा लगा कि वह मुड़ गया। फिर लड़खड़ाया और संतुलन खो दिया। खुले मैदान में धूल के बादल में तेज आवाज के साथ हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

हेलिकॉप्टर का पायलट कूदने में कामयाब रहा और बच गया, लेकिन रायगढ़ के महाड शहर में हुई दुर्घटना में सफेद और नीले रंग का रोटरी-विंगर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पाकर पुलिस और बचाव दल घटना की जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। 

Shiv Sena Leader shushma andhare

कौन हैं सुषमा अंधारे?
सुषमा अंधारे उद्धव गुट वाली शिवसेना की बड़ी नेता हैं। वह एक वकील, व्याख्याता और लेखिका भी हैं। उनके पास राजनीतिक विज्ञान में डॉक्टरेट और मास्टर्स की डिग्री है। उन्हें दलित/अंबेडकरवादी आंदोलन के साथ साथ आदिवासी समुदायों के बीच काम करने का अच्छा अनुभव है। वह बौद्ध धर्म की अनुयायी हैं। जुलाई 2020 में सुषमा ने शिवसेना जॉइन की थी।