Maharashtra Poll: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को बीजेपी (BJP) का संकल्प पत्र जारी किया। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने विश्वास जताया कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन भारी बहुमत के साथ लौटेगा। महायुति अलायंस में बीजेपी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) शामिल हैं। शाह ने कहा कि तीनों गठबंधन दलों ने अपने घोषणा पत्र जारी कर दिए हैं और चुनाव के बाद किए गए वादों को लागू करने के लिए एक मंत्री कमेटी बनाई जाएगी। बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होगा और चुनाव नतीजे 23 तारीख को आएंगे।

कौन होगा महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री?
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद पर निर्णय के सवाल पर केंद्रीय मंत्री शाह ने कहा- बहुमत से चुनाव जीतने के बाद महायुति मुख्यमंत्री का नाम तय करेगी। उन्होंने कहा, "फिलहाल, एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री हैं, लेकिन चुनावों के बाद तीनों गठबंधन दल मिलकर इस पर फैसला लेंगे।" (ये भी पढ़ें... महाराष्ट्र चुनाव के लिए BJP का संकल्प पत्र- 2 लाख रोजगार, किसान कर्जमाफी समेत 25 बड़े वादे किए)

आखिर क्यों टूटी शिवसेना-NCP अमित शाह ने बताया?
शाह ने बताया कि उद्धव ठाकरे द्वारा अपने बेटे आदित्य को प्राथमिकता देने और शरद पवार के सुप्रिया सुले को तरजीह देने के कारण शिवसेना और एनसीपी में फूट हो गई। उन्होंने कहा कि इन दलों द्वारा बीजेपी पर विभाजन का दोष लगाने का कोई कारण नहीं है। शाह ने आगे कहा कि बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'परिवार-आधारित' राजनीति के सख्त खिलाफ हैं।

उद्धव जी राहुल गांधी से कहें सावरकर के लिए 2 अच्छे शब्द बोलकर दिखाएं: शाह

  • केंद्रीय अमित शाह ने कहा- ''आज का हमारा संकल्प पत्र महाराष्ट्र की जनता की आकांक्षा के अनुरूप है। इसमें किसान की समृद्धि, महिलाओं का सम्मान और विकासतों को आगे बढ़ाना शामिल किया है। हमारे संकल्प पत्थर की लकीर हैं। इसके उलट महाविकास अघाड़ी की सभी योजनाएं अपना स्वार्थ पूरा करने के लिए तैयार की गईं। MVA की राजनीति तुष्टिकरण वाली रही है। मैं आज उद्धव ठाकरे से पूछना चाहता हूं कि वो राहुल गांधी से कहें कि वीर सावरकर के लिए दो अच्छे शब्द बोल दें। कांग्रेस का कोई नेता बाला साहेब के काम की सराहना कर दे। उद्धव जी आप कहां बैठे हो, आप 370 और राममंदिर का विरोध करने वालों के साथ बैठे हो।''
  • #WATCH | Mumbai: During the BJP's manifesto launch for #MaharashtraAssemblyElections2024, Union Home Minister Amit Shah says, " We are contesting against Maha Vikas Aghadi...Maha Vikas Aghadi's schemes are formed in the greed of power, it is appeasement and an insult to… pic.twitter.com/KQvcRckeha

    — ANI (@ANI) November 10, 2024
  • शाह ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद में जिस संविधान की शपथ ली और बाद में वो संविधान की जिस प्रति को जगह-जगह लहराने का काम करते हैं, उसे कुछ लोगों ने खोलकर देखा तो वो एकदम कोरी थी। राहुल गांधी ने इस तरह से संविधान का अपमान किया है।
  • अमित शाह ने कहा- हमारे संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण देने का प्रावधान नहीं है। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या महाराष्ट्र की जनता कांग्रेस की मांग के हिसाब से मुसलमानों को धर्म के आधार पर आरक्षण देने के लिए तैयार है? शरद पवार UPA सरकार में 10 साल तक मंत्री रहे, अब बताएं कि उन्होंने महाराष्ट्र के विकास के लिए क्या किया?