भोपाल। मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग द्वारा विविध एवं दुर्लभ कलानुषासनों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से प्रारम्भ की गई लोकप्रिय मासिक श्रृंखला अनुश्रुति के द्वितीय माह जनवरी में 12 एवं 13 जनवरी, 2024 को रवीन्द्र भवन के अंजनी सभागार में सायं 5 से रात्रि 8 बजे तक सांस्कृतिक सभाएं सजेंगी।
दुर्लभ वाद्ययंत्र ‘रबाब’ का होगा वादन
संचालक संस्कृति अदिति कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अनुश्रुति श्रृंखला के माध्यम से विभाग ने कला में नवाचारों और विविध विधाओं को मंच प्रदान करने का प्रयास किया है। इसी प्रयास के अंतर्गत 12 जनवरी को सबसे पहले पूर्णिमा चतुर्वेदी एवं साथी, भोपाल का लोक गायन, इसके पश्चात् इमरान खान एवं साथी, दिल्ली का दुर्लभ वाद्ययंत्र ‘रबाब’ वादन होगा। अंत में देश के लोकप्रिय गायक राघव चैतन्य, मुम्बई द्वारा सुगम संगीत की प्रस्तुति दी जावेगी।राघव चैतन्य ने हाल ही में आई लोकप्रिय फिल्म एनिमल का हुआ मैं..., फिल्म थप्पड़ का एक टुकड़ा धूप..., एक विलन रिटन्र्स का दिल... सहित कई प्रसिद्ध गीत गाये हैं।
निमाड़ का लोकनृत्य एवं गायन प्रस्तुती
अनुश्रुति के द्वितीय दिवस 13 जनवरी को सबसे पहले निमाड़ का लोकनृत्य एवं गायन प्रस्तुत किया जावेगा, जिसकी प्रस्तुति श्री मुकेश दरबार एवं साथी, बुरहानपुर द्वारा दी जावेगी। तत्पष्चात् फ्यूजन की प्रस्तुति आमिर कलेक्टिव, भोपाल द्वारा दी जावेगी, जिसमें सरोद, मृदंगम, तबला, गायन एवं मटका वादन कर अनूठी धुनों को प्रस्तुत किया जावेगा। अंत में जाने-माने भजन गायक श्री ध्रुव शर्मा एवं साथी, वृंदावन द्वारा भजन की प्रस्तुति दी जावेगी।
लेखक-मधुरिमा राजपाल