Punjab Goods Train Accident: पंजाब से बड़ी खबर है। यहां फतेहगढ़ साहिब में सरहिंद के माधोपुर के पास सुबह-सुबह ट्रेन हादसा हो गया। रेलवे की दो मालगाड़ी आपस में टकरा गईं। इस हादसे में दो लोको पायलट घायल हो गए। घायलों को श्री फतेहगढ़ साहिब सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दोनों की हालत गंभीर है। इसलिए फौरी तौर पर इलाज के बाद उन्हें पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल रेफर कर दिया गया है। 

घटनास्थल से वीडियो सामने आया है। वीडियो और तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दोनों मालगाड़ियों को काफी नुकसान पहुंचा है। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। एक गाड़ी पटरी से उतरकर पलट गई। हालांकि हादसे में जान-माल को नुकसान नहीं पहुंचा है। लेकिन टक्कर में दो लोको पायलट बुरी तरह घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है। 

न्यू सरहिंद स्टेशन के पास हुआ हादसा
यह हादसा मालगाड़ियों के लिए बने DFCC (डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड) ट्रैक के न्यू सरहिंद स्टेशन के पास हुआ। यहां कोयले से लोडेड 2 मालगाड़ियां खड़ी थीं। इन्हें पंजाब में रोपड़ की ओर जाना था। रविवार सुबह एक मालगाड़ी का इंजन खुलकर दूसरी से टकराया। इसके बाद इंजन पलटकर अंबाला से जम्मू तवी की तरफ जा रही पैसेंजर गाड़ी समर स्पेशल (04681) में फंस गया। इससे समर स्पेशल ट्रेन को भी थोड़ा नुकसान पहुंचा है। वहीं, ट्रैक का बुरा हाल है।

हादसे के बाद पैसेंजर ट्रेन को दूसरा इंजन लगाकर राजपुरा भेज दिया गया है। साथ ही ट्रैक सुधारने का काम शुरु किया गया है। हादसे के बाद रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने इंजन से शीशे को तोड़कर अंदर फंसे लोको पायलट निकाले। वहां से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।

सहारनपुर के रहने वाले दोनों लोको पायलट
घायल लोको पायलटों की पहचान विकास कुमार और हिमांशु कुमार के रुप में हुई है। दोनों उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले हैं। फतेहगढ़ साहिब सिविल अस्पताल की डॉ. इरविन प्रीत कौर ने बताया है कि लोको पायलट विकास को हेड इंजरी है। जबकि हिमांशु के पीठ में चोट आई है। इन दोनों को फर्स्ट एड देने के बाद पटियाला रेफर किया गया।

हादसे की जांच जारी, लुधियाना अप लाइन ठप 
सरहिंद के जीआरपी थाना प्रभारी रतनलाल ने बताया हादसे की जांच शुरू की गई है। पैसेंजर गाड़ी अंबाला की तरफ आ रही थी। वह सरहिंद स्टेशन पर खड़ी थी, तभी हादसा हो गया। हादसे के बाद अंबाला से लुधियाना अप लाइन ठप हो गई है। अंबाला डिवीजन के डीआरएम समेत रेलवे, जीआरपी और आरपीएफ के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं। 

देखिए, जब बिना ड्राइवर के दौड़ी थी मालगाड़ी...

कठुआ से चली मालगाड़ी होशियारपुर में रुकी थी 
बात इसी साल 25 फरवरी की है। जम्मू-कश्मीर के कठुआ से एक मालगाड़ी बिना ड्राइवर 78 किमी पंजाब की तरफ दौड़ पड़ी थी। उस वक्त इसकी स्पीड 100 किमी प्रति घंटे से ज्यादा थी। ट्रेन को रोकने के लिए रेलवे वाले तरकीब लगाते रहे और हर आने वाले स्टेशन पर अनाउंसमेंट कर ट्रैक को खाली कराया गया।

काफी जद्दोहजद के बाद मालगाड़ी को पंजाब के होशियारपुर में इसे लकड़ी के स्टॉपर लगाकर रोका गया था। ड्राइवर बिना हैंड ब्रेक लगाए स्टार्ट इंजन से उतर गया था। बड़ा हादसा बाल-बाल होते होते बचा था।