जयपुर। राजस्थान में फेरबदल का दौर जारी है। प्रदेश की 'भजनलाल सरकार' ने गुरुवार को 16 आरएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इन तबादलों में सरकार ने 2 संभागों पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त लगाए हैं। तीन जिलों में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (एडीएम) को बदल दिया है। आरएएस गौरव बजाड का जयपुर से अतिरिक्त संभागीय आयुक्त बांसवाड़ा के पद पर तबादला किया है। बजाड गहलोत सरकार में संयुक्त सचिव के पद पर सीएमओ में पदस्थापित रहे थे। आरएएस हरफूल सिंह यादव को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त पाली के पद पर भेजा है। 

कांग्रेस नेता डोटासरा की बहू को भेजा चूरू 
भजनलाल सरकार ने जिन 16 RAS अधिकारियों का तबादला किया है, उसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की बहू प्रतिभा डोटासरा भी शामिल हैं। प्रतिभा डोटासरा को सीकर से चूरू भेजा है। प्रतिभा अभी सीकर में सहायक कलेक्टर का पदभार संभाल रही थीं। अब चूरू में लोक सेवाएं सहायक निदेशक के पद पर भेजा गया है।  

इन 16 अधिकारियों के ट्रांसफर 

  • हरफूल सिंह यादव-अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, पाली
  • गौरव बजाड-अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, बांसवाडा
  • नरेन्द्र कुमार थोरी- शासन उप सचिव, उच्च शिक्षा विभाग
  • प्रतिभा डोटासरा-सहायक निदेशक, लोक सेवाएं, चूरू 
  • ओम प्रकाश विश्नोई-अतिरिक्त आयुक्त, जनजाति क्षेत्रीय विकास, चित्तौडगढ़ 
  • राधेश्याम डेलू- जिला आबकारी अधिकारी, अजमेर 
  • महावीर सिंह द्वितीय- उपमहानिरीक्षक, पंजीयन मुद्रांक,अजमेर
  •  गोवर्धन लाल शर्मा-उपायुक्त, नगर निगम ग्रेटर, जयपुर
  • रविन्द्र कुमार- सीईओ, जिला परिषद, नागौर
  • निशा सहारण- उपखंड अधिकारी, अराई, अजमेर  
  • रोहित चौहान- उपखंड अधिकारी, गुलाबपुरा, भीलवाड़ा
  • बंशीधर योगी- उपखंड अधिकारी, करेडा, भीलवाड़ा
  • संजय कुमार-उपखंड अधिकारी, रावतसर 

तीन ADM के भी तबादले 

  • राकेश कुमार प्रथम- एडीएम, चित्तौडगढ़ 
  • रणजीत सिंह- एडीएम, सीकर 
  • रामरतन सौंकरिया- एडीएम, झूंझूनूं