kotputli borewell accident: राजस्थान के कोटपूतली में सोमवार, 23 दिसंबर को दोपहर करीब 2 बजे 3 साल की एक बच्ची बोरवेल में गिर गई। सूचना पाकर सरुण्ड थाना पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। यह मामला किरतारपुरा क्षेत्र के बड़ीयाली ढाणी का है।
जानकारी के अनुसार यह बोरवेल करीब 700 फीट गहरा है। बच्ची हादसे के दौरान करीब 15 फीट की गहराई में फंसी रही लेकिन फिर अचानक से फिसलकर नीचे गिर गई। जिसकी वजह से निकालने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
कैमरे से रखी जा रही निगरानी
कोटपूतली एसडीएम बृजेश चौधरी ने बताया कि कैमरे की मदद से बच्ची के मूवमेंट को देखने की कोशिश की जा रही है। प्रशासन भी सभी व्यवस्थाओं के साथ मौके पर मौजूद है। जल्द ही बच्ची को रेस्क्यू कर लिया जाएगा।
परिजनों ने पुलिस को दी सूचना
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार चेतना चौधरी (3) पुत्री भूपेंद्र चौधरी घर के पास खेल रही थी। इस दौरान अचानक से पैर फिसलने की वजह से वह बोरवेल में गिर गई। गिरने के बाद उसने रोना शुरू कर दिया। रोने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी।