Rajasthan: राजस्थान के भरतपुर में एक शादी समारोह में बने खाना खाने से 60 लोग बीमार हो गए। जिन्हें इलाज के लिए नदबई हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। यह मामला रविवार (2 फरवरी) नदबई के गाजीपुर गांव का है। 

नदबई के ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी (BCMO) डॉ. राहुल कौशिक ने बताया कि गाजीपुर गांव से फूड पॉइजनिंग का शिकार हो जाने की शिकायत मिली। शिकायत मिलते ही अस्पताल से 10 सदस्यीय मेडिकल टीम को भेजा गया। गांव में करीब 60 लोग बीमार मिले। जिसमें से 17 लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए अस्पताल पहुंचाया गया। जबकि बचे लोगों को गांव में ही चारपाई पर ड्रिप की बोतलें लगाई गईं। डॉ. राहुल कौशिक के अनुसार अब हालात नियंत्रण में है।

ये भी पढ़ें: बीकानेर में भूकंप के झटके, अचानक धरती हिलने से घरों से निकलकर भागे लोग

शनिवार की रात किया भोज में शामिल हुए थे
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि गाजीपुर गांव में रविवार को एक शादी है। जिसमें एक दिन पहले शनिवार को खाने का कार्यक्रम रखा गया था। शाम को सबने खाना खाया जिसमें लड्डू, पूरी, आलू-गोभी और मटर पनीर की सब्जी थी। खाना खाने के बाद सब सोने चले गए। इसके बाद कुछ लोगों को उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत होने लगी। जब देखा कि सभी खाना खाने वालों को बीमारी हो रही है तो इसकी सूचना डॉक्टर को दी।

इनका चल रहा इलाज
अस्पताल प्रशासन के अनुसार फूड पॉइजनिंग से रामा (32) पत्नी सुमेर सिंह, माया (58) पत्नी लखन सिंह, लोंगश्री (75) पत्नी गुरुचरण, सुगड़ (60) पुत्र हरिओम, गेंदी (70) पत्नी अर्जुन, गजेंद्र (11) पुत्र विष्णु, सत्येंद्र (7) पुत्र सुमेर सिंह, रविंद्र (28) पुत्र लखन , अन्नू (9) पुत्री सुमेर, रोहित (10) पुत्र अशोक, मोहिनी (11) पुत्री सत्यवीर, अंगूरी (68), बृजेश (22), सुमित्रा(40), इंद्रजीत (13) पुत्र अशोक, गुंजन(13) पुत्री समय सिंह, माया (50) को नदबई के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।