Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर में पुलिस को ड्रोन सर्चिंग के दौरान घरों से काफी मात्रा में पत्थर मिले हैं। पुलिस को बलवा व उपद्रव बढ़ने का अंदेशा था, जिसके बाद नगर निगम टीम की मदद से पुलिस ने घरों की तलाशी शुरू कर दी। पुलिस को 2 ट्राली पत्थर मिले हैं, जिस घर से पत्थर बरामद किया गया है उनके मालिकों को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

दरअसल यह मामला जोधपुर जिले के सूरसागर का है। जहां पुलिस ने उपद्रव के बाद 5-6 मकानों की तलाशी ली थी। इस दौरान घरों के अंदर से करीब 2 ट्राली पत्थर मिले हैं। वहीं सूरसागर के सभी कैमरों में निगरानी कर पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस ने लोगों से फ्लैग मार्च कर शांति बनाए रखने की अपील की है।

पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त निशांत भारद्वाज के अनुसार उपद्रव के दौरान कुछ घरों की छतों से पथराव किया गया था। इसके बाद संदिग्ध घरों के ऊपर से ड्रोन घुमाया गया, तो छतों पर बड़ी संख्या में पत्थर रखे नजर आए। छत से करीब दो ट्रॉली पत्थर जब्त किए गए हैं और इनके मकान मालिकों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 

अब तक 66 लोग हुए गिरफ्तार
इस मामले में अब तक 66 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि आरिफ जिस पर उपद्रव का मुख्य आरोपी होने का आरोप लगा है, वह अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है। हालांकि पुलिस की टीम उसे पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है।

ऐसे शुरू हुआ था विवाद
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को राजाराम सर्कल के पास ईदगाह के पिछले हिस्से की दीवार से दो गेट निकालने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। इसके बाद पथराव व उप्रदव हो गया। इस मामले को लेकर जब पुलिस ने रविवार को गेट बंद करने के लिए ईदगाह संचालक से बात की, तो उसने बातचीत के बाद पत्थर की दीवार चुनकर दोनों गेट बंद करवा दिए।