Rajasthan Farmers Good News: राजस्थान में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। किसान फसल बीमा के तहत रबी सीजन की फसलों का बीमा 31 दिसंबर तक करा सकते हैं। इसमें चना एवं गेहूं की फसल को अधिसूचित किया गया है। प्रदेश में इसकी शुरुआत डूंगरपुर से की गई है।

कृषि विभाग, डूंगरपुर के संयुक्त निदेशक परेश पण्ड्या के बताए अनुसार केन्द्र सरकार के प्रत्येक फसल की प्रीमियम राशि भी निर्धारित की गई गई है। जिसके अनुसार चना फसल की बीमित राशि 68 हजार 953 रुपए प्रति हैक्टेयर है। यानी कि किसान को इसके लिए 1034.30 रुपए प्रति हैक्टेयर प्रीमियम के रूप में जमा करने होंगे।

ये भी पढ़ें: जयपुर में घर का सपना होगा पूरा, जेडीए ने लॉन्च की 3 आवासीय योजनाएं; आवेदन शुरू

गेहूं की फसल के लिए केवल इतना जमा होना प्रीमियम
वहीं गेहूं फसल की बीमित राशि 47 हजार 110 रुपए प्रति हैक्टेयर निर्धारित की गई है। जिसके अनुसार किसान को 706.65 रुपए प्रति हैक्टेयर प्रीमियम देना होगा। गेहूं की फसल के लिए उद्यान विभाग में पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा अन्तर्गत को अधिसूचित किया गया है। जिसके लिए 1 लाख 12 हजार बीमित राशि प्रति हैक्टयर रखी गई है। किसान को इसके लिए बीमित राशि का केवल 5 प्रतिशत प्रीमियम प्रति हैक्टेयर जमा करना होगा।

ये रिकॉर्ड होना जरूरी
बता दें, किसान को बीमा कराने के लिए कंपनी के अधिकृत बीमा एजेंट या राष्ट्रीय बीमा पोर्टल जरिए कराना होगा। इसका लाभ लेने के लिए और योजना में शामिल होने के लिए गैर ऋणी, जमाबंदी अपना खाता पोर्टल से डाउनलोड की गई या पटवारी द्वारा पासबुक, बटाइदार किसान को भू स्वामित्व का साक्ष्य, गिरदावर, तहसीलदार द्वारा प्रमाणित जमाबंदी अनिवार्य है। इसके अलावा राजस्थान का मूल निवास प्रमाण पत्र के साथ ही आधार कार्ड जरूरी है।