Jodhpur Crime News: राजस्थान के जोधपुर से बड़ी खबर है। मुंबई पुलिस ने जोधपुर में ड्रग फैक्ट्री पर बड़ी कार्रवाई की है। रविवार को पुलिस ने जोधपुर के मोगड़ा स्थित इस फैक्ट्री से 104 करोड़ यानी 68 किलो MD म्याऊं म्याऊं जब्त जब्त की है। पुलिस ने फैक्ट्री का संचालन करने वाले भारमल जाट (40) को गिरफ्तार किया है। मुंबई में सप्लाई हो रही ड्रग्स का कनेक्शन जोधपुर से जुड़े होने की जानकारी पर पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया। मुंबई पुलिस के जॉइंट कमिश्नर सत्यनारायण चौधरी की टीम ने जोधपुर में रेड मारी है।
लोकल पुलिस भी अलर्ट
जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस की जोधपुर में 4 अन्य फैक्ट्रियों पर कार्रवाई जारी है। लोकल पुलिस को भी अलर्ट मोड पर रहने को कहा है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, इस फैक्ट्री का संचालन मोगड़ा निवासी भारमल जाट (40) कर रहा था। अब तक 104 करोड़, 25 लाख 70 हजार का माल जब्त किया है।
230 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ऑफ इंडिया (एनसीबी) और गुजरात एटीएस की टीम ने शनिवार को सुबह चार बजे राजस्थान-गुजरात में 230 करोड़ की ड्रग पकड़ी। टीम ने राजस्थान के छह सहित कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया। एटीएस के डीएसपी एसएल चौधरी को दो महीने पहले सूचना मिली थी कि अहमदाबाद निवासी मनोहर लाल और गांधीनगर निवासी कुलदीप सिंह किसी ड्रग को बनाने के लिए रॉ मैटेरियल लाकर लैब में एमडी ड्रग तैयार करते हैं। इस पर एटीएस ने एनसीबी के साथ मिलकर काम करना शुरू किया। आज इतनी बड़ी सफलता मिली।
क्या है एमडी ड्रग म्याऊं म्याऊं
MD ड्रग म्याऊं म्याऊं पूरी तरह सिंथेटिक ड्रग है। ये लैब में केमिकल से तैयार होती है। यह नशे के कारोबार का सबसे महंगा नशा बन चुका है। मणिपुर के रास्ते जोधपुर जिले तक ये सिंथेटिक ड्रग म्याऊं-म्याऊं पहुंच रही है। युवा इसे किसी भी खाने के पदार्थ में मिलाकर आसानी से ले रहे हैं। खासतौर पर इसे गुटखे के पाउच में मिलाकर युवा चबाते हुए नशा करते हैं।
एक ग्राम की कीमत 15000 रुपए तक
ड्रग जानकारों के अनुसार, इस ड्रग को सूंघकर और पानी में मिलाकर भी लिया जाता है। नशे के बाजार में इस तरह की एक ग्राम ड्रग की कीमत एक हजार से 15000 रुपए तक है। इसे लेने के बाद मदहोशी आती है। ज्यादा मात्रा में जानलेवा हो सकता है। जानकारी के मुताबिक, जोधपुर में अधिकांश एमडी मणिपुर से आ रही है।
जोधपुर में अब तक तीन कार्रवाई
अब तक तीन कार्रवाई के बाद जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि मणिपुर फिर मुंबई से गुजरात के रास्ते जोधपुर एमपी पहुंचती है। जोधपुर के पीपाड़ थाना इलाके में एमडी की पहली बड़ी कार्रवाई की गई थी।
- दो साल पहले 18 मई को दो लाख की 90 ग्राम एमडी जब्त की गई थी। डांगियावास निवासी राजेश विश्नोई को टीम ने पकड़ और उससे 90 ग्राम एमडी जब्त की गई।
- 25 मई 2022 को रानाडा थाना पुलिस ने स्पेशल टीम के साथ बाड़मेर रोड पर कार को रुकवाया। जांच की तो 650 ग्राम एमडी ड्रग्स मिली। कार सवार बालोतरा निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र श्यामदास वैष्णव को गिरफ्तार किया। उसके साथ पिंकी नाम की युवती थी जो मौके से भागने में कामयाब हो गई।
- 21 नवंबर 2022 को पीपाड़ पुलिस ने गांव बेनण में 18 ग्राम एमडी, 56 ग्राम स्मैक व 50 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया। बेनण निवासी भीखाराम पुत्र डाबरराम जाट को गिरफ्तार किया गया।