Logo
Rajasthan Road Accident: बीकानेर में अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

Rajasthan Road Accident: बीकानेर में अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को पूगल के सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। फिलहाल पुलिस की टीम टक्कर माने वाली गाड़ी की तलाश कर रही है। यह मामला पूगल थाना इलाके का है।

पूगल थाने के एएसआई बाबूलाल यादव के मुताबिक गुरुवार की रात को एक बाइक में 3 लोग सवार होकर डेली तलाई से खरीदारी करके रामड़ा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान किसी वाहन ने टक्कर मार दिया। जिसमें मुकुंद सिंह (18) पुत्र मोती सिंह, जेठू सिंह (35) पुत्र मोड सिंह और पृथ्वी सिंह (14) पुत्र पेप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें: जयपुर में भीषण सड़क हादसा: बस ने कार को मारी टक्कर, 8 की मौत; कई घायल

तीनों की मौके पर ही मौत
टक्कर मारने वाला वाहन मौके से फरार हो गया। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पूगल अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाकर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे।

वाहन की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस की टीम हर जगह सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। ताकि टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाया जा सके। 

5379487