Rajasthan Bus Accident: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में यात्रियों से भरी एक बस पलट गई। जिसमें 2 यात्रियों की मौत हो गई वहीं 27 लोग घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक सड़क पर जंगली जानवर आ जाने पर बस बेकाबू होकर पलट गई। यह घटना धरियावद थाना इलाके की है।

जानकारी के अनुसार लोक परिवहन बस दोपहर 1 बजे उदयपुर से प्रतापगढ़ की ओर जा रही थी, लेकिन जैसे ही धरियावद थाना इलाके के बांसी घाटे के पास पहुंची, तो अचानक से बस के सामने जंगली जानवर सड़क पर आ गए। इस दौरान ड्राइवर बस को कंट्रोल नहीं कर पाया, जिसकी बजह से बस सड़क से नीचे उतर कर पलट गई।

कई लोग बस के नीचे दबे
बस पलटने से कई लोग नीचे दब गए। वहीं इस हादसे में 2 लोगों की जान चली गई, जबकि 27 लोग घायल हो गए हैं। दोनों मृतक धरियावद थाना इलाके के रहने वाले हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस बस को जेसीबी और क्रेन के माध्यम से सड़क के किनारे लगाया, ताकि किसी प्रकार की आम लोगों को परेशानी न हो।

7 लोगों की हालत गंभीर
धरियावद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी जितेंद्र कुमार बगड़िया ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद मेडिकल विभाग को अलर्ट किया गया। एंबुलेंस भेज कर सभी घायलों को धरियावद हॉस्पिटल लाया गया। जिसमें सभी का इलाज जारी है। उन्होंने बताया कि 20 मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया है। जबकि 7 गंभीर मरीजों उदयपुर और प्रतापगढ़ के लिए रेफर किया गया है।

घायलों की सूची
इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। जिसमें बापूलाल (50) पुत्र हीरजी मांडकला, रमेश पुत्र (14) लक्ष्मी चंद मीणा, नारायण (30) पुत्र कानूराम, नानालाल (14) पुत्र केसुरम, भंवर सिंह (71) पुत्र हुकुम सिंह, मुस्कान (19) पुत्री निस्तार अहमद, रुखसाना (54) पत्नी निस्तार अहमद निवासी भिंडर, सूरज (30) पुत्र पूनिया मीणा, धनराज पुत्र राम, देवीलाल पुत्र लक्ष्मण लाल मेघवाल, भुर्जी पुत्र भंवर मीणा, देव (40) पुत्र भेरा मीणा, धमाल सिंह पुत्र राम सिंह, केशु (15) पुत्र नाथूराम, भीमराज पुत्र नथिया, मेघराज पुत्र लक्ष्य और भक्ति पुत्र हरजिया शामिल हैं।