Rajasthan News: चित्तौड़गढ़ में झांतला मंदिर में दर्शन के लिए गए 2 श्रद्धालुओं को चोर समझकर पीटने का मामला सामने आया है। भीड़ ने उनको इतना पीटा की एक अधेड़ व्यक्ति की जान चली गई। जबकि दूसरे को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह मामला राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में चंदेरिया थाना क्षेत्र का है। जहां कपासन उपखंड के सिंहपुर निवासी शंकर लाल खटीक (55) और राकेश नायक पुत्र मिट्ठू लाल नायक (25 साल) मंदिर में दर्शन के लिए गए थे। इसी दौरान जब वो दर्शन कर लौट रहे थे तो, उन्होंने अपनी बाइक की जगह गलती से दूसरी बाइक में चाबी लगा दी। यह घटना देख दुकानदारों ने युवक को चोर समझ लिया और जबरन पकड़कर झांतला माता मंदिर ले गए, लोगों की भीड़ ने पिटाई कर दी। घटना की सूचना पाकर चंदेरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

आधे घंटे तक बेरहमी से मारा
जानकारी के मुताबिक लोगों ने गैस के रबर पाइप, डंडों और लातों-घूसों से दोनों की करीब आधे घंटे तक बेरहमी से पिटाई की। इसके बाद भगा दिया। मारपीट के कारण दोनों की हालात खराब हो गई। इस दौरान दोनों लोगों ने बाइक खड़ी कर जमीन पर लेट गए। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने देखा तो तुरंत इलाज के लिए राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने शंकरलाल को मृत घोषित कर दिया।

बकरा चोरी का संदेह
इस घटना में घायल हुए राकेश ने बताया कि दुकानदारों के मुताबिक 2 दिन पहले झांतला माता क्षेत्र में बकरा चोरी की घटना हुई थी। इसलिए गलतीवश दूसरी बाइक पर चाबी लगाई तो दुकानदारों ने चोर समझ कर बेरहमी से पिटाई करते हुए चोरी हुए बकरे के बारे में पूछताछ करने लगे। साथ ही जेब में रखे 15 हजार रुपए भी लूट लिए।

घायल युवक ने दर्ज कराई शिकायत
पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण शिव प्रकाश टेलर ने बताया कि सराय में पुलिस को दो लोगों के घायल अवस्था में बेहोश होने की सूचना मिली थी। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, यहां शंकरलाल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं पीड़ित राकेश नायक की शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है।