Rajasthan News: दौसा जिले में 10वीं क्लास में पढ़ने वाले 16 साल के स्टूडेंट की स्कूल में हार्ट अटैक से मौत हो गई। प्रतिदिन की तरह आज यानी शनिवार को भी सुबह 7.30 बजे स्कूल पहुंचा था। लेकिन क्लास में पहुंचने से पहले ही बरामदे में गिर गया। इस दौरान स्कूल प्रबंधन ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

यह मामला दौसा जिले के बांदीकुई कस्बे के पंडितपुरा रोड स्थित एक निजी स्कूल का है। छात्र यतेंद्र (16) पुत्र भुपेंद्र उपाध्याय 10 वीं क्लास में पढ़ता था। शनिवार को वह स्कूल पहुंचते ही अचानक से बेहोश होकर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना स्कूल प्रबंधन को दी। स्कूल प्रशासन के लोग छात्र को बेहोशी की हालत में तुरंत अस्पताल लेकर पहुंच गए।

पहले से चल रहा था इलाज
बांदीकुई थाना के सीआई प्रेमचंद के मुताबिक छात्र का करीब 10 मिनट इलाज चला। इसके बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी पुष्टि डॉक्टर पवन जारवाल ने की। हालांकि छात्र के पिता ने बताया कि बचपन से ही यतेंद्र के हार्ट में छेद था। जिसका इलाज चल रहा था। आशंका है कि इसी वजह से आज उसके हार्ट ने चलना बंद कर दिया।

परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से मना किया
इस मामले को लेकर सीआई ने बताया कि डॉक्टरों के मुताबिक छात्र की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। हालांकि बच्चे के परिजनों ने पोस्टमॉर्टम के लिए मना कर दिया है। वहीं डॉक्टर के स्टेटमेंट और मेडिकल हिस्ट्री को देखते हुए पुलिस ने भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। परिजन शव को लेकर पैतृक गांव नरवास (अलवर) के लिए रवाना हो गए है, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

1 दिन मनाया था जन्मदिन
छात्र के पिता भूपेंद्र उपाध्याय ने बताया कि यतेंद्र का एक दिन पहले शुक्रवार 5 जुलाई को जन्मदिन था। इस दौरान उसने स्कूल में टॉफियां बांटी और घर पर केक काटकर जन्मदिन मनाया था। परिवार के लोगों के साथ फोटो भी खिंचवाई थी। लेकिन जन्मदिन की खुशियां आज अचानक से मातम में बदल गई।