Rajasthan News: भीलवाड़ा में नवरात्र पर जुलूस लेकर जा रहे एक श्रद्धालु की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए हैं। सड़क में कॉस्ट्रक्शन का काम चल रहा था, इस दौरान गीली सड़क में करंट दौड़ गया। जिसमें श्रध्दालुओं का जत्था चपेट में आ गया। फिलहाल शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

यह हादसा भीलवाड़ा के गुलाबपुरा थाना इलाके के झातल गांव के पास का है। जहां कुछ लोगों का जत्था रायला थाना इलाके चेना का खेड़ा गांव से हर साल नवरात्र स्थापना के अवसर पर झातल गांव जाता है। इस दौरान लोग झंडा लेकर बजाते-गाते पैदल पहुंचते हैं। गुरुवार को करीब 50 से ज्यादा लोग एकत्रित होकर जा रहे थे। झातल गांव से करीब 3 किलोमीटर पहले ही सड़क बनाने का काम चल रहा था। सड़क के ऊपर से 11 केवी लाइन भी गुजर रही थी। इसी बीच अचानक से गीली सड़क पर करंट फैल गया।

ये भी पढ़ें: जयपुर में बदमाशों ने बाइक सवार छात्र को किया किडनैप: मैसेज भेजकर 6 लाख रुपए की मांगी फिरौती

करंट की चपेट में आने से हुई मौत
करंट फैलने से पैदल यात्रा में जा रहा एक 22 साल का युवक चपेट में आ गया। जिसमें उसकी मौत हो गई। उसके साथ जा रहे कुछ और लोग भी चपेट में आने से झुलस गए। जिनको इलाज के लिए रायला के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक युवक की पहचान ईश्वर बैरवा पुत्र सोहन के रूप में हुई है।
 
ये लोग हुए घायल
इस हादसे में कई लोग झुलस गए हैं। जिनकी पहचान उमेश बैरवा पुत्र सुरेश, हरफूल बैरवा पुत्र रमेश, गोटिया बैरवा (18) और किशोर गोविंद बैरवा पुत्र संपत (14) के रूप में हुई है। सभी को इलाज के लिए रायला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।