Rajasthan News: राजस्थान में बदमाशों के हौंसले काफी बुलंद होते जा रहे हैं। बदमाशों ने हाईकोर्ट के पूर्व जज से दूरसंचार अधिकारी बनकर 2 लाख रुपए की ठगी कर दी। इतना ही नहीं जज और उनकी पत्नी को भी फोन के माध्यम से धमकाना शुरू कर दिया। जिसकी शिकायत जयपुर के वैशाली नगर थाने में दर्ज कराई है।

बता दें, बदमाशों ने दूर संचार अधिकारी बनकर उनसे कहा कि आपके नाम से 1 सिम चल रही है, जिसके द्वारा गलत ट्रांजैक्शन हो रहे हैं। यह सुनकर पूर्व जज और उनकी पत्नी दोनों डर गए, जिसके बाद बदमाशों के बताए अनुसार उनके खाते में 2 लाख रुपए भी डाल दिए। लेकिन इसके बाद भी बदमाश उनको और उनकी पत्नी को धमकाते रहे, जिससे उनको धोखाधड़ी का अहसास हुआ। 

सिम का गलत उपयोग बताकर की ठगी
वैशाली नगर सीआई रविन्द्र सिंह ने बताया कि राजस्थान हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश एस चौधरी (76) ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 5 जुलाई को दोपहर 1 बजे अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने अपने आप दूरसंचार अधिकारी बताते हुए कहा कि उनके नाम से एक सिम मुंबई में चल रही है, जिसमें गलत ट्रांजैक्शन हो रहे हैं।

खाते में डलवाए 2 लाख रुपए
पीड़ित जज ने आरोपी को बताया कि वह कभी मुंबई नहीं गए। इतना सुनते ही आरोपी ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। इसके बाद कहा कि अगर आप सही बोल रहे हैं, तो इस खाते में 2 लाख रुपए भेज दीजिए। अगर आप की बात सही निकली, तो पैसा वापस आपके खाते में आ जाएगा। पीड़ित जज बदमाशों की बातों में आकर बैंक जाकर आरोपी द्वारा बताए गए खाते में पैसा डाल दिया।

अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई
पीड़ित जज ने पैसे को डालने के बाद पैसे वापस आने का इंतजार करते रहे, लेकिन पैसा वापस नहीं आया। इसके बाद उन्होंने खुद को ठगा महसूस करते हुए पुलिस से अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने उनकी शिकायत को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।