Rajasthan Weather: राजस्थान में लगातार मूसलाधार बारिश की वजह से प्रदेश के हालात बिगड़ने लगे हैं। कई शहरों में लगातार बारिश हो रही है। शनिवार को तेज बारिश की वजह से पार्वती नदी उफान पर है, जिसकी वजह से श्योपुर और ग्वालियर (मध्य प्रदेश) मार्ग बंद हो गया है। मौसम विभाग ने तेज बारिश को लेकर 6 जिलों में अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को 19 जिलों में बारिश की संभावना है। बारिश का सिलसिला 7 जुलाई तक चलता रहेगा। वहीं 8 जुलाई से थोड़ी सी कमी देखी जा सकती है। प्रदेश में तेज बारिश से बिगड़े हालातों को देखते हुए टोंक के सभी स्कूलों (प्राइवेट, सरकारी) में छात्रों के लिए छुट्टी घोषित कर दी गई है।

टोंक में बाढ़ के हालात
टोंक जिले में बाढ़ के हालात बन गए हैं। यहां हमीरपुर में शुक्रवार की शाम सहोदरा डैम पर एक ट्रक पलट गया। हालांकि, टीम ने सभी को रेस्क्यू कर लिया है। वहीं बीसलपुर बांध का गेज पिछले 24 घंटे में 43 सेमी. से बढ़कर 310.09 आरएल मीटर पर आ गया है।

तेज बहाव की वजह से सड़क बही
टोंक में तेज बारिश की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां के मालपुरा में बोरखंडी से नया टीला जाने वाली सड़क का एक हिस्सा पानी के तेज बहाव में बह गया। हालांकि बारिश अभी भी जारी है। 

कोटा और जोधपुर में तेज बारिश
कोटा में भी दो दिन से लगातार बारिश का दौर जारी है। जिसकी वजह से कई रास्तों को अवरुध्द करना पड़ा। वहीं जोधपुर में भी शुक्रवार की शाम से तेज बारिश जारी है। सरदारपुरा इलाके में बारिश की वजह से एक मकान भी गिर गया। हालांकि पुलिस-प्रशासन और SDRF की टीम मौके पर पहुंचकर लोगों को सुरक्षित निकाला।

शनिवार को इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को अलवर, बारां, भरतपुर, धौलपुर, करौली और दौसा के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हालांकि यहां पहले से ही बारिश का दौर जारी है। वहीं बांसवाड़ा, टोंक, सीकर, सवाई माधोपुर, राजसमंद, जयपुर, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा के जिलों में भी बारिश की संभावना है।