Logo
Cyber Fraud: जयपुर पुलिस को अंतरराष्ट्रीय साइबर धोखाधड़ी गिरोह का पता चला, जिसमें कार्रवाई करते हुए शास्त्री नगर निवासी यशवंत सिंह पंवार को 61 सिम कार्ड और 2 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है।

Cyber Fraud: जयपुर में पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जिसके पास कोई रोजगार नहीं था फिर भी वह लग्जरी जीवन जी रहा था। पुलिस को ऐसे में शक हुआ तो जांच शुरू कर दी। जांच में अंतरराष्ट्रीय साइबर धोखाधड़ी गिरोह का पता चला, जिसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जपयुर के शास्त्री नगर निवासी यशवंत सिंह पंवार को 61 सिम कार्ड और 2 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार एक युवक जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कई- बार दिखाई दिया। इस पर पुलिस ने शंका जाहिर करते हुए उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। ऐसे में जो खुलासा हुआ पुलिस की टीम यह सुनकर हैरान रह गई। जिसके बाद आगे की जांच के लिए हिरासत में लिया गया।

ये भी पढ़ें: जयपुर में 8 नई आवासीय योजना लॉन्च की तैयारी, 4 स्कीम में होंगे 1200 से ज्यादा प्लॉट; जानें कहां प्रस्तावित

सिम को दुबई भेजा जाता था
राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) की पूछताछ में अंतरराष्ट्रीय साइबर धोखाधड़ी नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ। पुलिस ने यशवंत सिंह को हिरासत में लेने के बाद खुलासा किया। जिसमें बताया कि यशवंत दुबई स्थित साइबर अपराध सरगना के लिए काम करता है। फर्जी पहचान के माध्यम से अरुणाचल प्रदेश और असम से सिम कार्ड मंगाकर दुबई भेजता था। यह ऑपरेशन हेड कांस्टेबल हेमंत शर्मा को मिली खुफिया जानकारी के आधार पर AGTF के अतिरिक्त एसपी सिद्धांत शर्मा के नेतृत्व में की गई।

दुबई से चलता है कॉल सेंटर
जांच में पता चला कि सिम कार्ड चालू होने के बाद, दुबई से कॉल सेंटर चलाने वाला अभिषेक बड़े पैमाने पर साइबर धोखाधड़ी करने के लिए सिम का उपयोग करता है। इसके बाद मोबाइल गेमिंग ऐप और अन्य ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से धोखाधड़ी को अंजाम दिया जाता है। पुलिस को इस मामले में कई आरोपियों की जानकारी मिली है।

jindal steel jindal logo
5379487