IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) का शुभारंभ 22 मार्च से हो जाएगा। इस बार जयपुर में छात्रों को मैच देखने के लिए विशेष छूट का प्रावधान किया गया है। वहीं अगले सप्ताह से ऑनलाइन टिकट भी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं ऑफलाइन टिकट मैच शुरू होने के एक सप्ताह पहले शुरू होंगे।
गुलाब नगरी जयपुर का सवाई मान सिंह स्टेडियम आईपीएल खिलाड़ियों का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस बार दर्शकों को राजस्थान संस्कृति से रू-ब-रू होने का मौका मिलेगा। साथ ही मनोरंजन के लिए राजस्थानी यूजिकल प्रोग्राम का लुफ्त उठा सकेंगे।
ये भी पढ़ें: जयपुर में आयोजित होगा 3 दिवसीय आईफा अवॉर्ड, राजस्थान के कलाकारों को मिलेगा मौका; आम लोगों को कैसे मिलेगी इंट्री
इसके अलावा विद्यार्थियों के लिए आइपीएल का टिकट मात्र 500 रुपए रखा गया है। इसके लिए उन्हें अपनी आइडी दिखानी होगी। इसके अलावा हम भविष्य में एसएमएस स्टेडियम की क्षमता में विस्तार का प्रयास करेंगे जिससे यह स्टेडियम भी देश और विश्व में अपना स्थान बनाए। हमारा प्रयास है कि दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो। यह कहना था राजस्थान रॉयल के उपाध्यक्ष राजीव खन्ना का। खन्ना और आरआर के सीईओ जैक लश मैक्रम ने बुधवार को पत्रकारों से आइपीएल की तैयारियों पर बात की।
500 रुपए में मिलेंगे छात्रों को टिकट
राजस्थान रॉयल के उपाध्यक्ष राजीव खन्ना ने बताया कि अगले सप्ताह से राजस्थान रॉयल्स के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के घरेलू मैचों के ऑनलाइन टिकट चालू कर दिए जाएंगे। इस बार विद्यार्थी अपनी आइडी दिखाकर टिकट मात्र 500 रुपए में पा सकते हैं। इसके अलावा राजस्थान रॉयल की ओर से हर साल की तरह सफाई कर्मियों समेत अन्य स्टॉफ के लोगों के लिए मैच देखने की व्यवस्था रहेगी।
11 मॉर्च से प्रैक्टिस शुरू
RR के सीईओ लश मैक्रम ने बताया कि राजस्थान रॉयल्स का स्पोर्टिंग स्टाफ 9 मार्च को पहुंचेगा। अधिकांश खिलाड़ी 11 मार्च को जयपुर में अभ्यास शुरू कर देंगे। कप्तान संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल समेत कई अन्य खिलाड़ी 12-13 मार्च को पहुंचेंगे। राजस्थान रायल्स का पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के साथ 23 मार्च को खेला जाएगा।