Rajasthan News: जयपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। बुधवार की रात करीब साढ़े 9 बजे कुछ बदमाशों ने व्यापारी के ऊपर हमला कर करोड़ों रुपए के गहने लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस जगह-जगह पर नाकेबंदी कर जांच में जुटी है। पीड़ित व्यापारी गुरुवार सुबह डिप्टी सीएम से भी मुलाकात कर अवगत कराया है। फिलहाल पुलिस के अधिकारियों को कुछ सुराग भी मिले हैं। जिसके आधार पर पुलिस द्वारा बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

एडिशनल डीसीपी साउथ ललित किशोर शर्मा ने बताया कि यह घटना बुधवार की रात मुहाना बस स्टैंड के पास श्रीराम प्रजापति ज्वेलर्स के मालिक रामकरण प्रजापत के हुई है। रामकरण दुकान बंद कर कार से अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने 400 मीटर की दूरी पर हमला कर दिया। हालांकि रामकरण जान बचाकर भाग निकले। इसके बाद बदमाश कार में रखा बैग लेकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही जयपुर में ए श्रेणी की नाकेबंदी करवाई गई है।

ये भी पढ़ें: नीट पेपर लीक मामले में 3 साल से फरार दो महिलाएं गिरफ्तार, दोनों पर 50 हजार का था इनाम

1 करोड़ से ज्यादा के गहने लेकर फरार
जानकारी के अनुसार 1 करोड़ रुपए से ज्यादा के गहने बदमाशों ने पार कर दिया। इसके बाद बदमाश मौके से भाग गए। घटना के दौरान बड़ा बेटा घर पहुंच चुका था। वहीं छोटा बेटा बाइक लेकर पीछे से आ रहा था। सूचना पाकर बड़ा बेटा विनोद मौके पर पहुंचा लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। जिसकी सूचना पुलिस को दी। 

सीट के नीचे गिरने से एक बैग बच गया
पीड़ित व्यापारी के अनुसार कार में दो बैग रखे थे, जिसमें 1.2 किलो ग्राम सोना, 35 से 40 किलो ग्राम चांदी थी। बदमाश एक बैग को लेकर भाग गए, जबकि दूसरा बैग सीट के नीचे गिरने से बच गया। जिसमें 5 किलो चांदी और 200 ग्राम सोने के जेवरात मिले हैं।

बदमाशों पर रखी जा रही नजर
डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया कि लगातार बदमाशों की तलाश के लिए टीम बनाकर दबिश दी जा रही है। घटनास्थल के आस-पास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। इसके अलावा पुलिस उन बदमाशों पर भी नजर रख रही है, जो ऐसी वारदातों को अंजाम देने में शामिल रहते हैं।