Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक कॉलेज छात्र को बदमाशों ने किडनैप कर लिया। इसके बाद परिजनों से 6 लाख रुपए की फिरौती की मांग की। पिता ने खोह नागोरियान थाने में मामला दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

छात्र के पिता ने रिपोर्ट में बताया कि 30 सितंबर की शाम करीब 7:30 बजे मेरा बेटा गैस सिलेंडर भराने के लिए बाइक लेकर अपने दोस्त के साथ घर से निकला था। इसी इन्द्रा गांधी नगर में पीछे से आ रही तेज रफ्तार अल्टो कार ने गाड़ी के आगे आकर लगा दिया। अल्टो में बैठे 4 से 5 लोग बेटे के ऊपर ताबड़तोड़ मारपीट शुरू कर दी। जिसमें उसे काफी चोट आई।

ये भी पढ़ें: बेखौफ बदमाश ने दुकान के अंदर घुसकर व्यापारी की कर दी हत्या: कुल्हाड़ी से सिर और गर्दन पर किए कई वार

मारपीट करते हुए किया किडनैप
मारपीट में दोस्त को काफी चोट आई। बदमाशों ने इस दौरान बेटे को उठाकर कार में पटक दिया और उसके मुंह में कपड़ा ठूस दिया। इसके बाद कार में भरकर किडनैप कर ले गए। जिसके बाद किडनैपर्स द्वारा बेटे को छोड़ने के एवज में 6 लाख रुपए की मांग की जा रही है। पीड़ित पिता ने इसकी सूचना खोह नागोरियान थाने को दी है।

6 लाख रुपए की रखी मांग
SI भवानी सिंह ने बताया कि नी टोंक निवासी एक पिता ने अपने बेटे के किडनैप की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि खोह नागोरियान इलाके में उनका 23 साल का बेटा किराए से रहकर कॉलेज में पढ़ रहा है। जिसे कुछ बदमाशों ने मारपीट करते हुए किडनैप कर लिया। अब मैसेज भेजकर 6 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। फिलहाल मामला दर्ज कर किडनैप छात्र की तलाश की जा रही है।