Logo
Rajasthan Road Accident: जयपुर में शनिवार [23 नवंबर] को अचानक ब्रेक लगाने की वजह से एक-एक करके 5 कारें आपस में टकरा गई।

Rajasthan Road Accident: जयपुर में शनिवार की दोपहर अचानक ब्रेक लगाने की वजह से 5 कारें आपस में टकरा गईं। हालांकि इसमें किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। कारों की भिंड़ंत से काफी देर तक ट्रैफिक प्रभावित रहा लेकिन प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक को चालू करवाया। 

यह हादसा जयपुर जेएलएन मार्ग पर दोपहर करीब 3:30 बजे हुआ। जिसकी सूचना मौके पर मौजूद लोगों ने जयपुर थाना (ईस्ट) पुलिस को दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर प्रभावित ट्रैफिक को चालू करवाकर सभी को रवाना किया। इस हादसे में कुछ लोगों को मामूली चोट भी आई है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में 450 रुपए में गैस सिलेंडर, लाखों परिवार को मिलेगा फायदा; ऐसे उठाएं लाभ

अचानक ब्रेक मारने से हुआ हादसा
हादसे को लेकर थाना SI वर्षा ने बताया कि यह घटना शनिवार दोपहर करीब 3:30 बजे की है। जहां जेएलएन मार्ग पर सरस पार्लर के सामने कारों की भिड़ंत हो गई। सभी कार वाले गांधी सर्किल से मालवीय नगर की तरफ जा रहे थे। सरस पार्लर के सामने जैसे ही एक कार पहुंची तो एक वाहन अचानक से सामने आ गया। जिसे बचाने के लिए कार सवार ने अचानक से ब्रेक लगा दिए।

एक कार का खुला एयरबैग
इस दौरान पीछे से आ रही एक और कार ने टक्कर मार दी। देखते ही देखते 5 कारें आपस में टकरा गईं। भिड़ंत के बाद कार काफी क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी जोरदार रही कि एक कार का एयरबैग भी खुल गया। हालांकि गनीमत रही कि इसमें किसी को गंभीर चोट नहीं आई। फिलहाल पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर वाहनों को रवाना करवाकर यातायात चालू करवाया।

5379487