JDA:  जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने जयपुर के खातीपुरा इलाके में 274 दुकानों के बड़े हिस्से को तोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए शुक्रवार की सुबह पुलिस ओर जेडीए के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान लोगों ने बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन भी किया। 

शुक्रवार को जेडीए की टीम ने जिन दुकानों को तोड़ना है उनपर लाल निशान लगाने पहुंचे थे। इस दौरान लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई। बाद में जेडीए की टीम को तनावपूर्ण हालत देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल मंगाना पड़ा।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में घर खरीदने वालों की बल्ले-बल्ले, JDA के इस प्लान से मिलेगा फायदा
 
विधायक मौके पर पहुंचे
बढ़ते हुए घटनाक्रम को देखते हुए विधायक गोपाल शर्मा भी व्यापारियों से बातचीत करने के लिए पहुंच गए। इस दौरान विधायक ने लोगों को समझाइश देने का प्रयास किया। व्यापारियों ने अपनी आपबीती विधायक के साथ साझा किया। 

48 मीटर तक निशान लगा रहा जेडीए
खातीपुरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष भवानी सिंह राठौड ने बताया कि यहां पर हमारी दुकानें लगभग 45 साल से है। उस दिनों तो जेडीए बना भी नहीं था। अब जेडीए ने नया रोड मैप बनाया है, जिसमें हमारी दुकानें तोड़ी जा रही हैं। हालांकि हम इसके लिए तैयार भी हैं। लेकिन कोर्ट ने जब 30 मीटर चौड़ीकरण करने का आदेश दिया तो जेडीए वाले 48 मीटर तक पहुंच गए। यह गलत है जो हम नहीं होने देंगे।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में JDA लॉन्च करने जा रहा आवासीय योजना, ऐसे मिलेगा लाभ

बाजार में 274 दुकाने हैं
बता दें, खातीपुरा इलाके के बाजार में 274 दुकानें हैं। जिसे जेडीए ने तोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं व्यापारियों का कहना है कि हम हाईकोर्ट का आदेश मानने को तैयार हैं, लेकिन जेडीए के तानाशाही रवैये को हम हरगिज नहीं मानेगें।