Rajasthan News: कोटा जिले में स्कूली बच्चों से भरी एक बस पलट गई। घटना के दौरान बस में 30 स्टूडेंट सवार थे। जिसमें 1 बच्चे की मौत हो गई, वहीं 19 बच्चे घायल हैं। जिनको गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना सोमवार, 21 अक्टूबर को नांता थाना क्षेत्र की है।

नांता थाना SHO नवल किशोर शर्मा ने बताया कि हादसे के दौरान बस में करीब 30 बच्चे सवार थे। जिसमें से एक बच्चे की मौत की खबर है। मृतक छात्र की पहचान लोकेश (14) के रूप में हुई है। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से बस में फंसे बच्चों को कांच तोड़कर बाहर निकाला गया। यह हादसा कैसे हुआ फिलहाल इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। सभी घायलों को एमबीएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में रेजिडेंट डॉक्टर्स का दूसरे दिन भी हड़ताल जारी: ओपीडी, आईपीडी और इमरजेंसी सेवाएं हो रही प्रभावित

हादसे में ये छात्र हुए घायल
बस हादसे में 19 छात्र घायल हुए हैं। जिसकी पहचान आशा (8) पुत्री आत्माराम, अभिषेक (11) पुत्र तेजमल, दिलीप (13)पुत्र रघुवीर, मोहबीद (13) पुत्र रजाक, शिवास (9 )पुत्र मुकेश, गौरव (12) पुत्र राजू, करण (12) पुत्र पहलवान, रविंद्र (9) पुत्र तेजमल, अमित (13) पुत्र प्रमोद, वर्षा (9) पुत्री हीरालाल, सिद्धार्थ (8 साल) पुत्र रघुवीर, रोहित (14) पुत्र महावीर, खुशी (11), प्रियांशी (7) पुत्री बंटी, कल्लू (14), रविंद्र (13) पुत्र मनोज, ज्योति (11) पुत्री पहलवान, रापी (10) पुत्री पहलवान और विशाल (13 ) पुत्र महावीर के रूप में हुई है।

लोकसभा स्पीकर ने लिया जायजा
हादसे की सूचना पाकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी जायजा लेने अस्पताल पहुंचे। फिलहाल यह हादसा कैसे हुए इसकी कोई जानकारी नहीं है। प्रथम दृष्टया स्टेयरिंग फेल होना हादसे का कारण माना जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम जांच में जुटी है।