Rajasthan: राजस्थान में एक महिला सरकारी नौकरी लगने पर अपने पति को ही छोड़ दिया। जिसके बाद पति ने प्रेसवार्ता कर फर्जी तरीके से नौकरी पाने का आरोप लगाया है। पति ने बताया कि कोटा डीआरएम ऑफिस में कार्यरत महिला ने अपनी जगह डमी अभ्यर्थी को बैठाकर नौकरी पाई है। हालांकि पति की शिकायत पर उसे निलंबित कर दिया गया। पति उसे नौकरी से बर्खास्त करने की मांग की है।

मनीष मीणा ने बताया कि उसकी पत्नी सपना मीणा ने 2019 में आरआरबी बोर्ड अजमेर से ग्रुप-डी की भर्ती के लिए  आवेदन किया था। आवेदन करते समय फोटो, साइन और फिंगर मिक्सिंग किया था। जिसकी परीक्षा 2023 में हुई। इस दौरान सपना ने अपने मौसा के साथ 15 लाख रुपए में मिलीभगत कर परीक्षा में दूसरी लड़की को बैठाया। सपना के मौसा भी रेलवे में कर्मचारी हैं।

ये भी पढ़ें: गर्ल्स हॉस्टल से ABVP कार्यकर्ताओं ने एक अधिकारी को पकड़ा, कलेक्टर ने जताई नाराजगी; तुरंत निकलने के दिए आदेश

नौकरी के लिए था 15 लाख का कर्जा
इस दौरान मनीष ने एक चौकाने वाली बात बताई, कहा कि सपनी की नौकरी के लिए अपनी खेती की जमीन को लोन पर रख दिया। 15 लाख रुपए का कर्जा लिया था। लेकिन सपना नौकरी लगते ही छोड़ कर चली गई। अब हमें 15 लाख रुपए कर्जा भरना है।

मामले को लेकर जांच जारी
मामले को लेकर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि सपना मीणा का पति के साथ कुछ पारिवारिक मामला चल रहा है। जिसके बाद सपना के खिलाफ अपॉइंटमेंट में रेगुलेटरटी शिकायत की गई थी। शिकायत के आधार पर उसे सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल इस मामले में सपना मीणा की ओर से कोई जवाब सामने नहीं आया है।