Logo

Mahakumbh Special train: महाकुंभ मेला 2025 में शामिल होने के लिए रेल प्रशासन ने राजस्थान से 19 जनवरी को एक स्पेशल ट्रेन चलाया है। यह सुविधा यात्रियों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए की गई है। यह ट्रेन बाड़मेर से चलेगी, जो जोधपुर-जयपुर-आगरा होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी।

जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा प्रयागराज कुंभ मेला-2025 के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। श्रद्धालुओं को हो रही असुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जो बाड़मेर-बरौनी-बाड़मेर कुंभ मेला स्पेशल (1 ट्रिप) 19 जनवरी को बाड़मेर से चलेगी।

ये भी पढ़ें: जेडीए की तीसरी आवासीय योजना लॉन्च, जल्दी करें आवेदन; जानें कब निकलेगी लॉटरी

कब-कहां से चलेगी ट्रेन
19 जनवरी को सायं 5:30 बजे ट्रेन संख्या 04811, बाड़मेर से प्रस्थान करेगी, जो रात्रि 9:20 जोधपुर पहुंचेगी। वहां से रात्रि 9:30 बजे प्रस्थान करेगी, जो 20 जनवरी की शाम 7 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। वहीं प्रयागराज से वापसी में ट्रेन संख्या 04812, बरौनी से 21 जनवरी को रात्रि 11 बजे प्रस्थान करेगी, जो 22 जनवरी की सुबह 11:10 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। प्रयागराज से सुबह 11:20 बजे प्रस्थान तथा 23 जनवरी की सुबह 8:45 बजे जोधपुर पहुंचेगी। ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए 4 स्लीपर व 12 जनरल श्रेणी के डिब्बे लगाए गए हैं।