Rajasthan News: अजमेर में यातायात पुलिस ने सायरन बजाते हुए स्कॉर्पियो वाहन के साथ एक युवक को पकड़ा है। गाड़ी में MLA का फर्जी स्टीकर भी लगा पाया गया। पुलिस ने पूछताछ के लिए रुकवाया तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर मालिक को सूचना दी है। फिलहाल गाड़ी चला रहे युवक से पूछताछ जारी है।

आजकल लोग रसूख दिखाने और रौब झाड़ने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं। ऐसा ही मामला अजमेर से सामने आया है। यहां एक युवक अपने स्कॉर्पियो वाहन में फर्जी MLA का स्टीकर लगाकर हूटर बजाते हुए पकड़ा गया है। ट्रैफिक पुलिस ने इसे यातायात का उल्लंघन करने के आरोप पकड़ा है।

यातायात उल्लंघन पर की जा रही कार्रवाई
इस मामले को लेकर ट्रैफिक इंस्पेक्टर बिकाराम काला ने बताया कि अजमेर एसपी वंदिता राणा के निर्देश पर कुछ दिनों से अभियान चलाया जा रहा है। इस दौराम गाड़ियों पर फर्जी स्टिकर और वीआईपी सायरन लगाने वालों नजर रखी जा रही है। साथ ही ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है।

ये भी पढ़ें: खुली जीप पर प्रेमचंद्र बैरवा के बेटे ने बनाया Reel: कांग्रेस नेता की बताई जा रही गाड़ी, डिप्टी सीएम ने दी सफाई

अभियान चलाकर की जा रही कार्रवाई
इस अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस की टीम ने एक कार्रवाई को अंजाम दिया है। अजमेर के वैशाली नगर पर ड्यूटी कर रहे यातायात पुलिस को एक ब्लैक रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी वीआईपी सायरन बजाते हुए गुजर रही थी। जिसे देखकर गाड़ी को रुकवाया गया। गाड़ी में एमएलए का स्टीकर लगा हुआ था। जब गाड़ी चला रहे व्यक्ति से आईडी की मांग की गई तो, वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।

पूछताछ जारी
इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में गाड़ी को जब्त कर गाड़ी मालिक को इसकी सूचना दी। युवक ने अपने आपको अजमेर के मायापुर का बताया। फिलहाल युवक से इस संबंध में पूछताछ जारी है।