Rajasthan Weather: राजस्थान में के जैसलमेर जिले में बारिश की संभावना रविवार को बनी रहेगी। प्रदेश के अधिकांश जिलों में इन दिनों बारिश का दौर थमा है।  22 अगस्त से एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है। पूर्वी क्षेत्र में मौसम खुला होने के चलते तेज धूप लोगों को परेशान कर सकती है।

गर्मी का एहसास हो सकता है
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में फिलहाल 22 अगस्त से पहले पूर्वी क्षेत्रों के अधिकांश जिलों में मौसम पूरी तरह से खुला रहेगा, जिसके चलते धूप खिली रहेगी। तापमान में बढ़ोतरी होने से लोगों को गर्मी का एहसास हो सकता है, जबकि पश्चिमी क्षेत्र के जिलों में हल्की बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।

उदयपुर संभाग के जिलों में हल्की बारिश
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में मानसून का परिसंचरण तंत्र ऊपर बने होने के चलते बारिश की गतिविधियां कम हुई हैं। शनिवार को उदयपुर संभाग के जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई। गंगानगर क्षेत्र के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

मूसलाधार बारिश का सिलसिला
राजधानी जयपुर सहित अन्य जिलों में रविवार को तेज धूप खिली रहेगी। आगामी 4 दिनों तक मौसम पूरी तरह से खुला रहेगा। 22 अगस्त के बाद मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी हो सकता है।  बता दें कि प्रदेश में अब तक हुई अच्छी बारिश के चलते जलस्त्रोत पूरी तरह से भर गए हैं।