Weekly special train Schedule: उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने यात्रियों को सहूलित देते हुए राजस्थान से चलने वाली 5 स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि (trains operating period) बढ़ाई है। इसके लिए ट्रेनों का नया शेड्यूल (trains new schedule ) जारी किया गया है। 5 ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़न से राजस्थान, महाराष्ट्र और हरियाणा सहित अन्य राज्यों के लोगों को फायदा होगा। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के चीफ पीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि बीकानेर-साईंनगर शिरडी-बीकानेर, हिसार-तिरूपति-हिसार, हिसार-हडपसर (पुणे)-हिसार, अजमेर-दौंड-अजमेर और अजमेर-सोलापुर-अजमेर स्पेशल ट्रेन अजमेर दिसंबर तक चलती रहेंगी। रेलवे ने यह फैसला यात्रियों की सहूलित को देखते लिया है। 

बीकानेर-साईंनगर शिरडी-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
(Bikaner-Sainagar Shirdi-Bikaner Weekly Special Train) 

  • बीकानेर से 28 दिसंबर 2024 तक चलेगी 
  • साईंनगर शिरडी से: 29 दिसंबर 2024 तक चलेगी 

हिसार-तिरूपति-हिसार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
(Hisar-Tirupati-Hisar Weekly Special Train)

  • हिसार से: 28 दिसंबर 2024 तक चलेगी 
  • तिरुपति से: 30 दिसंबर 2024 तक चलेगी 

हिसार-हडपसर (पुणे)-हिसार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
(Hisar-Hadapsar (Pune)-Hisar Weekly Special Train)

  • हिसार से: 29 दिसंबर 2024 तक चलेगी 
  • हडपसर (पुणे) से: 30 दिसंबर 2024 तक चलेगी 

अजमेर-दौंड-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
(Ajmer-Daund-Ajmer weekly special train)

  • अजमेर से: 26 दिसंबर 2024 तक चलेगी 
  • दौंड से: 27 दिसंबर 2024 तक चलेगी

यह भी पढ़ें: कन्फर्म टिकट के लिए आप भी तो नहीं हैं परेशान ? रेलवे 370 ट्रेनों में जोड़ेगा 1000 अतिरिक्त कोच

अजमेर-सोलापुर-अजमेर स्पेशल ट्रेन
(Ajmer-Solapur-Ajmer Special Train)

  • अजमेर से: 25 दिसंबर 2024 तक चलेगी 
  • सोलापुर से: 26 दिसंबर 2024 तक चलेगी