Rajasthan Weather: राजस्थान में मानसून का दौर जारी है। इन दिनों कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 15 जुलाई से कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं कुछ जिलों में गर्मी और ऊमस की वजह से भी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

शुक्रवार को प्रदेश के कई इलाकों में बादलों की आवाजाही लगी रही। वहीं कई जगहों पर बारिश की वजह से ऊमस की स्थिति बनी रही। लेकिन शाम होते ही जमकर बारिश हुई। जिसकी वजह से लोगों को काफी राहत मिली। राजधानी जयपुर में बारिश हुई। 15 जुलाई के बाद से प्रदेश के अंदर भारी बारिश होने की संभावना है।

15 जुलाई के बाद भारी बारिश की संभावना
आइएमडी के मुताबिक आने वाले दिनों में पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। इस दौरान 15 जुलाई से भारी बारिश होने की संभावना है। जिसमें पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, अलवर, सवाई माधौपुर, जयपुर, धौलपुर, करौली, दौसा, टोंक तथा भीलवाड़ा जिले शामिल हैं। इन जिलों में 15 जुलाई के बाद भारी बारिश होने की संभावना है।

बारिश के दौरान बरतें सावधानिया
आइएमडी ने आम लोगों से अपील की है, कि मेघगर्जन व वज्रपात के समय सुरक्षित स्थानों पर शरण लें। इस दौरान ध्यान रहे, पेड़ों के नीचे शरण लेने से बचें। साथ ही घर में उपयोग होने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। जब तक मौसम सामान्य न हो जाए, तब तक प्रतीक्षा करें।

पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मौसम
शुक्रवार को प्रदेश के अंदर बारिश की वजह से काफी ऊमस बनी रही, जिसकी वजह से लोग परेशान दिखे। वहीं पिछले 24 घंटों में बीकानेर, चुरू, बूंदी, गंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर व झुंझुनूं के जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई। बूंदी में 86.0 मिमी, श्रीगंगानगर में 97 मिमी, बीकानेर में 56.2, माउंटआबू में 39.2, जयपुर में 43, सीकर में 20 मिमी बारिश दर्ज हुई। हालांकि राजधानी जयपुर में रातभर तेज बारिश होती रही।

इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
शनिवार को प्रदेश के अंदर 20 जिलों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक अलवर, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ, दौसा, भरतपुर, भीलवाड़ा, धौलपुर, जयपुर, करोली, कोटा, सवाई माधोपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, टोंक, हनुमानगढ़ और गंगानगर में अलर्ट जारी है। वहीं राजधानी जयपुर, गंगानगर, हनुमानगढ, दौसा, भीलवाड़ा, अजमेर में भारी बारिश का अलर्ट जारी है।