Rajasthan Weather: राजस्थान में बारिश का दौर लगातार जारी है। प्रदेश के कई जिलों में रविवार सुबह से ही तेज बारिश जारी है। वहीं कुछ इलाकों में पानी सड़क के ऊपर भी आ गया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के अधिकतर जिलों में आज बादलों की आवाजाही बनी रहेगी।

रविवार सुबह से ही टोंक में बारिश जारी है। यहां की कई दुकानों-घरों में पानी घुस गया। जिसकी वजह से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं जोधपुर में भी मेघगर्जन के साथ बारिश हुई। राजधानी जयपुर में भी सुबह-सुबह बूंदाबांदी हुई, लेकिन अब बारिश नहीं हो रही है। यहां पर बादलों की आवाजाही शुरू है।

24 जिलों में बारिश का अलर्ट
बीते 24 घंटे के अंदर शनिवार को अजमेर, भरतपुर, कोटा, टोंक, चूरू, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ समेत कई जिलों में बारिश हुई। इस दौरान इन जिलों में 65 एमएम तक बरसात हुई है। वहीं मौसम विभाग ने आज राजधानी जयपुर समेत 24 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है।

धूप निकलने से उमस में आई बढ़ोत्तरी
टोंक शहर में बीते दो तीन दिनों से जमकर बारिश हो रही है। आज भी यहां सुबह 9 बजे से 10 बजे तक तेज बारिश हुई है। जिसकी वजह से सड़कों पर भी पानी भर गया। हालांकि इसके बारिश हल्की हो गई है। जोधपुर शहर में भी सुबह 4 बजे से अचानक हवाओं के साथ बारिश हुई। फिलहाल यहां पर धूप निकल आई है जिसके कारण उमस बढ़ गई है।

राजस्थान के प्रमुख जिलों में कहां कितनी हुई बारिश
राजस्थान के इन जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई। जिसमें भरतपुर- 77%, गंगानगर- 58%, अलवर- 43%, सीकर- 39%, जयपुर- 36%, उदयपुर- 19%, कोटा- 17% जिले शामिल हैं। हालांकि कुछ जिलों में अभी भी सामान्य से कम बारिश हुई।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक बीकानेर, गंगानगर, झुंझुनूं, जयपुर, दौसा, अलवर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, भरतपुर, धौलपुर, अजमेर, नागौर, टोंक, करौली, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, बारां, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा के जिलों में बारिश का अलर्ट जारी है।