Rajasthan Mausam: मौसम विभाग ने जयपुर समेत अलवर, टोंक, हनुमानगढ़ के जिलों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना व्यक्त की है। इसके साथ ही इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं चूरू, सीकर, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर, चित्तौड़गढ़, दौसा, सवाई माधौपुर, भरतपुर, कोटा, बारां, झालावाड़ और बूंदी के जिलों में येलो अलर्ट जारी है। इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।
प्रदेश में मौसम बिगड़ने की वजह से आमजनजीवन भी प्रभावित हो रहा है। साथ ही इससे फसलों को भी नुकसान की आशंका है। बारिश की वजह से ठंड भी बढ़ गई है। जिसकी वजह से तापमान में भारी गिरावट देखी जा रही है। शुक्रवार को मौसम विभाग ने 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें: जेडीए की आवासीय योजना का इनको नहीं मिलेगा फायदा, जानें क्या है पात्रता की क्राइटेरिया
इन जिलों में जारी है बारिश का दौर
शुक्रवार को झुंझुनूं-हनुमानगढ़ और चूरू जिले के कई इलाकों में भारी ओलावृष्टि हुई है। इसके साथ ही हल्की बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन तक घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है। आज जयपुर समेत सीकर, अजमेर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, झुंझुनूं, चूरू, भीलवाड़ा और कोटपूतली-बहरोड़ में बारिश हुई।
तीन दिनों तक बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो से तीन दिनों तक मौसम की स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी। अधिकांश इलाकों में बारिश और ओले गिरने की संभावना है। इस दौरान ठंड भी बढ़ी रहेगी। इस दौरान लगभग पूरे प्रदेश में बादल छाए रह सकते हैं।