School Holiday : राजस्थान में भारी बारिश को देखते हुए जयपुर समेत कई जिले की स्कूलों में एक दिन का अवकाश घोषित कर दिया गया है। कलेक्टर ने जर्जर भवन की मरम्मत की सूचना देने के आदेश जारी किए है। जारी आदेश के मुताबिक, जयपुर शहर और ग्रामीण, करौली और भरतपुर जिलों में स्कूलों की छुट्टी रहेगी। इन जिलों में कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे।  

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
राजस्थान में रविवार को भारी बारिश हुई। बारिश के चलते जयपुर समेत कई जिलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। जयपुर, करौली और भरतपुर में सोमवार 12 अगस्त को स्कूल बंद रहेंगी। बता दें, अलवर, करौली, सवाई माधोपुर, दौसा में भारी बारिश हो रही है। 

जर्जर भवन की मरम्मत की सूचना देने के आदेश जारी
वहीं, प्रदेश में एक दिन में डूबने से 13 लोगों की जान चली गई। इसके साथ ही मकान गिरने से पिता-पुत्र समेत 15 लोगों की मौत हो गई। इनमें भरतपुर में 7, झुंझुनूं में 3, करौली में 3, जोधपुर में 1 और बांसवाड़ा में 1 मौत हुई है। जयपुर के कानोता बांध में 5 युवक डूबे। युवकों की तलाश जारी है। भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है। कलेक्टर ने जर्जर भवन की मरम्मत और सूचना कलेक्टर ऑफिस को देने के आदेश जारी किए हैं। क्षतिग्रस्त भवन वाले स्कूलों में आगे भी छुट्टी घोषित हो सकती है।